Moose Wala Murder Case में बड़ी कामयाबी, शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Monday, 6 June 2022

Moose Wala Murder Case में बड़ी कामयाबी, शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.  केकड़ा से मानसा पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे बड़ी गिरफ्तारी मान रही है.

Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.  केकड़ा से मानसा पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे बड़ी गिरफ्तारी मान रही है. इससे पहले, पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में एक और व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों को पकड़ा है. दविंदर उर्फ काला को हरियाणा के फतेहाबाद से रविवार शाम पकड़ा गया.

समचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध कथित रूप से काला के साथ थे. पंजाब पुलिस ने तीन जून को फतेहाबाद से दो संदिग्धों को पकड़ा था और मूसेवाला की हत्या में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस ने मानसा जिले में मूसेवाला ही हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह पर हमलावरों को साजो-सामान मुहैया कराने का आरोप है.

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद यह घटना हुई. इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई और एक मित्र भी घायल हो गए, जो मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे थे.

मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से हटा दी थी या कम कर दी थी. पंजाब पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

No comments:

Post a Comment