साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपने बॉयफ्रेंड विग्रनेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें विग्रनेश अपनी पत्नी को प्यार से माधे पर किस करते दिख रहे हैं.
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/7e85173d89d874e91b9864a4d237c77cf386b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
शादी से कुछ घंटे पहले शिवन ने अपने इंस्टाग्राम पर होने वाली पत्नी के लिए एक इमोशन पोस्ट भी शेयर किया था.
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/7abf12328ab838b7b40950fd4d73cde2fb890.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
पोस्ट शेयर करते हुए विग्नेश ने लिखा था, 'आज 9 जून है और ये नयन का दिन है. भगवान, यूनिवर्स और उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारे लिए अच्छा सोचा.'
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/27e7efbf315c61d920094a1872a94947189ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आगे शिवन ने लिखा, 'अच्छे लोग, अच्छे पल, अच्छे संयोग और हर एक आशीर्वाद ने हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाया है. सभी लोगों के आशीर्वाद और प्राथनाओं के लिए शुक्रिया, मैं सभी का ऋणी हूं.'
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/435cee791796d4f882d1796a0a622cf9e1969.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
'ये सब कुछ मेरे प्यार नयनतारा को समर्पित है. मैं आज आपको देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. हर एक चीज के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. आज अपने परिवार और दोस्तों के सामने जिंदगी के नए अध्याय को शुरू करने जा रहा हूं.'
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/6326c6d12fa9d89be02ffbc00730daa3d51df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आपको बता दें कि नयनतारा और शिवन पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 7 साल डेट करने के बाद नयनतारा और शिवन ने शादी करने का फैसला किया'.
![Nayanthara and Vignesh Shivan Wedding : एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, सामने आई शादी की पहली खूबसूरत तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/553d6f2f95f4c99de10f6b19aaf64f9c0d360.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
बतातें चलें कि शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. नयनतारा और विग्नेश की शादी के लिए तैयार किंग खान की इन तस्वीरों से आप 'जवान' स्टार के स्टाइल का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment