बी-टाउन के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाली अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapor) कोई तस्वीर शेयर करें और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) कमेंट न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता है.
इसमें कोई दो-राय नहीं है कि, शाहिद कपूर अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से लाखों लड़कियों का दिल चुराते हैं.
'उड़ता पंजाब' फेम अभिनेता ने एक बार फिर अपनी फीमेल फैंस को अपने लुक से दीवाना बना दिया है.
शाहिद कपूर ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज में शाहिद कपूर बेहद स्टाइलिश पोज दे रहे हैं, जो लोगों को दीवाना बना रही है.
लुक की बात करें तो, उन्होंने फॉर्मल लुक अपनाया है.
व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू कोट-पैंट में वह बहुत हैंडसम दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है, "एक सच्चा ब्लू कॉफी लवर".
अब भला शाहिद की इन स्टनिंग फोटोज पर उनकी लविंग वाइफ कैसे न रिएक्ट करतीं. मीरा ने कमेंट में लिखा है, "एक सिंपल सी कॉफी भी."
No comments:
Post a Comment