PM Modi In UP: पीएम मोदी का आज यूपी दौरा, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 3 June 2022

PM Modi In UP: पीएम मोदी का आज यूपी दौरा, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम

 

Pm Narendra Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनके साथ रहेंगे. उनके कार्यक्रम की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.

Ground Breaking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं. यहां वो लखनऊ (Lucknow) में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में हिस्सा लेंगे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए यूपी में 80 हजार करोड़ निवेश (Investment) कराने का लक्ष्य है. जिससे 5 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार (Employment) मिलेगा. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देशभर में कई बड़े उद्योगपति (Industrialist) हिस्सा लेंगे. सरकार उद्योगपतियों को ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग (Buisness Ranking) में यूपी के दूसरे नम्बर पर होने का हवाला देकर ज़्यादा से ज़्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

सबसे पहले पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर फ़ोटो गैलरी का मुआयना करेंगे. इसके बाद 50 उद्योगपतियों के साथ फोटो सेशन होगा. इस फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी. दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर पीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भाषण के बाद पीएम मोदी कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ऐसा रहेगा पीएम का यूपी का शेड्यूल

प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तीन जून को पीएम मोदी (PM Modi) के यूपी के दौरे का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा.

  • सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) लखनऊ पहुंचेंगे.
  • दोपहर 1.45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी (PM Modi ) कानपुर देहात के परौंख (Paraunkh) गांव जाएंगे.
  • यहां से वह उनके साथ पाथरी माता (Pathri Mata Mandir) के मंदिर भी जाएंगे
  • दोपहर 2 बजे वह डॉ. भीवराव अम्बेडकर भवन (Dr B R Ambedkar Bhawan) जाएंगे.
  • दोपहर 2.15 बजे वह मिलन केंद्र (Milan Kendra)पहुंचेंगे. मिलन केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है. राष्ट्रपति ने इसे जनकार्यों के लिए दान कर दिया है जो अब सामुदायिक केंद्र मिलन केंद्र के नाम से जाना जाता है.
  • दोपहर 3 बजे वह यूपी इंवेस्टर्स समिट(UP Investors Summit) की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यूपी को आगे बढ़ाने वाला कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जिस तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-3) में शामिल होंगे, उसमें 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रदेश में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम मोदी वहां जा रहे हैं. इस सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) यूपी के सभी जिलों में एलईडी स्क्रीन (LED Screen) के जरिए दिखाया जाएगा. इसके लिए यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.अदाणी समूह (Adani Group) के गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) के कुमार मंगलम बिड़ला, जिंदल समूह (Jindal Group) के सज्जन जिंदल और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के निदेशक अनंत अंबानी सहित प्रमुख उद्योगपति इस समारोह में हिस्सा लेंगे. 

No comments:

Post a Comment