Priya Prakash Varrier New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर का नया लुक वायरल, नहीं पहचान पा रहे लोग - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 1 June 2022

Priya Prakash Varrier New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर का नया लुक वायरल, नहीं पहचान पा रहे लोग

 

Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. जिस क्‍यूूट प्रिया पर पूरा देश फिदा हो गया था, उनका ये नया लुक काफी हैरान करने वाले है.

Priya Prakash Varrier: सोशल मीडिया का जमाना है. एक वीडियो वायरल होने की बस देर है और आप रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन सकते हैं. अब प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को ही देख लीजिए. उनके महज आंख के एक इशारे पर करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई थीं. उनकी फिल्‍म के एक सॉन्‍ग के छोटे से "विंक वीडियो" ने उन्‍हें रातों-रात स्‍टार बना दिया था, इसका उन्‍हें जरा भी अंदाजा नहीं था. प्रिया इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. जिस क्‍यूूट प्रिया पर पूरा देश फिदा हो गया था, उनका ये नया लुक काफी हैरान करने वाले है.

प्रिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें उनके आंखों का रंग बदलता नजर आ रहा है. इसको देखकर ही उनके फैंस हैरान हैं. कुछ इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, क्या हमें हिप्नोटाइज कर रही हो. वहीं एक फैन ने लिखा है, हम आपकी कोशिशों की तारीफ करते हैं. कुछ फैन उन्‍हें क्‍यूट बता रहे हैं. 

बता दें कि 22 वर्षीय प्रिया का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ है. वह 2021 में दो तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी साउथ फिल्‍म के एक सॉन्‍ग का छोटा सा वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उनका नाम विंक गर्ल पड़ गया. यह वीडियो उनकी मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' के सॉन्ग 'मणिक्य मलराया पूर्वी' सॉन्ग का था. 

No comments:

Post a Comment