Prophet Remarks Row LIVE Updates: यूपी में शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, CCTV से हो रही दंगाईयों की पहचान - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Friday, 10 June 2022

Prophet Remarks Row LIVE Updates: यूपी में शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, CCTV से हो रही दंगाईयों की पहचान

 

Prophet Remarks Row LIVE: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. रांची में हिंसा के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Prophet Remarks Row Protest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जुमे की नमाज के बाद लोगों द्वारा कथित रूप से नारेबाजी और पथराव किए जाने की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर लोगों ने जुमे की नमाज के बाद बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की. लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना है.

सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद जहां लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की वहीं लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया, ‘राजधानी लखनऊ में अमन-चैन के साथ जुमे की नमाज अदा की गयी और पूरे शहर में शांति का माहौल है.'

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में पथराव की सूचना है और उसकी जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में ज्यादातर जगहों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई.

पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, क्योंकि दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी बहस के दौरान बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से "अपमानजनक" टिप्पणी किए जाने के विरोध में दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था और इस दौरान ईंट-पत्थर और बम फेंके थे.

No comments:

Post a Comment