Rajasthan News: जयपुर जिला परिषद की मीटिंग में हंगामा, फूट-फूट कर रोईं महिला बीडीओ - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Thursday, 2 June 2022

Rajasthan News: जयपुर जिला परिषद की मीटिंग में हंगामा, फूट-फूट कर रोईं महिला बीडीओ

 

Rajasthan News: जयपुर जिला परिषद की मीटिंग में हंगामा, फूट-फूट कर रोईं महिला बीडीओ

Uproar In Meeting: बुधवार को आयोजित जयपुर जिला परिषद (Jaipur Zila Parishad) की साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही. मीटिंग में विकास कार्यों (Development Works) पर चर्चा के दौरान चाकसू पंचायत समिति (Chaksu Panchayat Samiti) की बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी (BDO Krishna Maheshwari) फूट फूट कर रोईं. मीटिंग में जब बीडीओ से उनके क्षेत्र की जानकारी मांगी गई तो बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने भरी सभा में आरोप लगाया कि चाकसू प्रधान (Chaksu Pradhan) उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी ने पंचायत समिति का माहौल खराब कर रखा है. यह कहते हुए बीडीओ मीटिंग में रो पड़ीं.

भरी सभा में बीडीओ के इन आरोपों से सभी चकित रह गए. वहीं अपनी आपबीती सुनाते हुए बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी भरे सदन में फूट फूट कर रो पड़ीं. साथ ही बीडीओ ने सबके सामने जिला परिषद सीईओ से तबादला करने की मांग तक कर डाली.

बीडीओ ने प्रधान पर माहौल खराब करने का लगाया आरोप

मामले का वीडियो वायरल होने पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय दिखा, जब प्रधान ने भी अपने बीडीओ पर आरोप लगाए. दरअसल, जिला परिषद की बैठक जिला प्रमुख रमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान चाकसू पंचायत समिति की बीडीओ से उनके क्षेत्र की जानकारी मांगी गई. इस दौरान बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने भरी सभा में आरोप लगाया कि चाकसू प्रधान उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी ने पंचायत समिति का माहौल खराब कर रखा है. वह महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं और ऑफिस में आकर बिना पूछे फाइलें तक देख लेते हैं.

नही कर सकती इतनी गुलामी

बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने बद्रीनारायण चौधरी पर कर्मचारियों से अभद्र भाषा में बात करने के भी आरोप लगाए. माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें इतना तनाव दिया गया कि उन्हें दो माह की छुट्टियां लेनी पड़ी. उन्होंने साफ कहा कि मैं इनकी गुलामी नहीं कर सकती हूं. इस दौरान कृष्णा माहेश्वरी फूट फूट कर रोने लगीं. उन्हें इस हालत में देख बैठक में मौजूद सदस्य और अफसर हैरान रह गए. कुछ अफसरों ने उन्हें संभाला.

प्रधान ने बीडीओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दूसरी ओर कृष्णा माहेश्वरी (Krishna Maheshwari) के आरोपों पर चाकसू प्रधान (Chaksu Pradhan) उगंता चौधरी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने माहेश्वरी पर आरोप लगाए कि बीडीओ हमें अनपढ़ कहती हैं और बात बात में धमकियां भी देती हैं. उन्होंने कृष्णा पर भ्रष्टाचार (Corruption Allegations) का आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की. वहीं मामले में अब जिला प्रमुख (Zila Pramukh) रमादेवी चोपड़ा ने जांच कमेटी (Inquiry Committee) का गठन करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कमेटी आरोपों की जांच करेगी. रमादेवी ने साफ कहा कि जनप्रतिनिधि काम करना चाहते हैं. लेकिन सरकार राज्य कर्मचारियों (State Workers) पर दबाव बना रही है, जिससे हमारे काम नहीं हो सकें.

No comments:

Post a Comment