Sabarkatha News: नए घर के कंस्ट्रक्शन के दौरान पुराने घर की जर्जर दीवार गिरी, दो मजदूरों की दबने से मौत - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 7 June 2022

Sabarkatha News: नए घर के कंस्ट्रक्शन के दौरान पुराने घर की जर्जर दीवार गिरी, दो मजदूरों की दबने से मौत

 

गुजरात के साबरकांठा जिले में मंगलवार को नए घर के निर्माण के दौरान पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज चल रहा है.

Gujarat News: गुजरात के साबरकांठा जिले (Sabarkatha District) में मंगलवार को एक नए घर के निर्माण के दौरान पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. प्रांतिज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पुराने मकान के मालिक बाबू पटेल (60) जो अपना नया घर बनवा रहे थे और एक मजदूर हर्ष बरदा (28) शामिल हैं.

तीन लोगों को आई है गंभीर चोट
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के प्रांतिज तालुका के सोनासन गांव में सुबह करीब आठ बजे हुई. अधिकारी ने बताया, "दो मजदूर और बाबू पटेल उनके नए घर के निर्माण स्थल पर मौजूद थे, जिस समय उनके पुराने घर की दीवार उन पर गिर गई. तीनों लोगों को सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें साबरकांठा जिले के मुख्यालय हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पटेल और बरदा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों मजदूर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है, उसकी उम्र 26 साल है. उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले हैं.

No comments:

Post a Comment