Shilpa Shinde On Saumya Tandon: सौम्या के ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद जब पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे से उनका रिएक्शन लिया गया तब वे बोली थीं- ‘मेरी उनसे क्लोज़ बॉन्डिंग नहीं रही.'
Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. इस टीवी सीरियल में जहां एक से बढ़कर एक मजेदार कहानियां देखने को मिलती हैं वहीं इस सीरियल में नज़र आने वाले किरदार भी दर्शकों के हॉट फेवरेट हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में कभी ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के बारे में बताने जा रहे हैं.
असल में शिल्पा (Shilpa) इस टीवी सीरियल की पहली अंगूरी भाभी थीं और अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह भी बना ली थी. हालांकि, फीस बढ़वाने को लेकर मेकर्स से हुए एक विवाद के बाद शिल्पा ने यह टीवी सीरियल छोड़ दिया था. ख़बरों की मानें तो शिल्पा (Shilpa) का सीरियल के मेकर्स के साथ काफी झगड़ा भी हुआ था.
बहरहाल, इस टीवी सीरियल में ‘गोरी मैम’ का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने भी पांच सालों बाद यह टीवी सीरियल छोड़ दिया था. इसकी वजह जब सौम्या (Saumya Tandon) से पूछी गई तब एक्ट्रेस ने कहा था कि वे एक सा रोल निभाकर बोर हो गई थीं इसलिए उन्होंने यह सीरियल छोड़ दिया था.
सौम्या (Saumya Tandon) के ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) छोड़ने के बाद जब पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से उनका रिएक्शन लिया गया तब वे बोलीं कि, ‘मेरी सौम्या (Saumya) से कभी कोई क्लोज़ बॉन्डिंग नहीं रही, यही नहीं आसिफ को छोड़ इस सीरियल के किसी भी कलाकार से मेरी बॉन्डिंग नहीं रही. शो छोड़ने के बाद आसिफ से भी मेरी बात नहीं हुई है’. बताते चलें कि हाल ही में तीसरी बार इस टीवी सीरियल में अनीता भाभी को बदला गया है. अब अनीता भाभी के रोल में विदिशा श्रीवास्तव नज़र आती हैं.
No comments:
Post a Comment