Shivangi Joshi On Balika Vadhu 2: शिवांगी जोशी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 2 में नजर आने वाली हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बालिका वधू 2 के इतनी जल्दी ऑफ एयर होने पर चुप्पी तोड़ी है.
Shivangi Joshi Opened Up On Balika Vadhu 2 Failure: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने स्टार प्लस (Star Plus) के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को अलविदा कहने के बाद धमाकेदार तरीके से बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में एंट्री ली थी. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के इस शो ने तो शुरुआत में जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि कुछ समय बाद ही शो की रेटिंग गिरने लग गई. एक समय ऐसा भी आ गया जब मेकर्स को मजबूर होकर बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को ऑफ एयर करना पड़ गया.
हालांकि बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को लेकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने कभी भी कोई बयान नहीं दिया. अब हाल ही में अपने शो के फेलियर को लेकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने बड़ा बयान दिया है. शिवांगी जोशी ने खुलासा किया कि बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) के बंद होने के बाद उनको कैसा महसूस हुआ.
शिवांगी जोशी ने कहा- मैंने बहुत मेहनत की
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- मुझे कोई अफसोस नहीं है बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में काम करने का. मैंने बहुत मेहनत की एक आर्टिस्ट होने के नाते. मेकर्स को ऐसा लग रहा था कि शो जल्द ही टीआरपी बटोर लेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि हर शो आपका हिट रहे. एक अलग सफर होता है हर एक टीवी शो का. शिवांगी जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बालिका वधू 2 पर मेकर्स ने खूब मेहनत की थी. शो के मेकर्स और टीम पर मुझे गर्व है. बालिका वधू में काम करके मुझे मजा आया.
शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी 12 में आएंगी नजर
एक बड़ा नाम है बालिका वधू (Balika Vadhu). शिवांगी (Shivangi) ने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बालिका वधू 2 (Balika Vadhu) के फैंस का मैंने मनोरंजन किया.मालूम हो शिवांगी जोशी ने कुछ समय पहले ही अपना 27वां जन्मदिन मनाया है. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Birthday) जन्मदिन मनाने के बाद केपटाउन रवाना हो गईं.जल्द ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में शिवांगी जोशी नजर आने वाली हैं. शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) को लेकर काफी उत्साहित हैं. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) किसी रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं.
No comments:
Post a Comment