श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की दुनिया में श्वेता तिवारी को 'प्रेरणा' के नाम से भी जाना जाता है. श्वेता आज इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, इसके पीछे उनके काफी सालों की मेहनत और स्ट्रगल है. प्रोफेशनल लाइफ में के साथ-साख श्वेता को हमेशा से पर्सनल लाइफ में भी कई चुनौतिया का सामना करना पड़ा है.
श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी, जो कि हिट साबित हुई थी. शो में श्वेता के प्रेरणा किरदार को घर-घर खूब पसंद किया गया.
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तक एक्ट्रेस ने न सिर्फ टीवी बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने शानदार अभिनय का दम दिखा चुकी हैं. अपनी पर्सनल लाइफ में उतनी ही असफलताओं का मुंह देखना पड़ा. एक बार नहीं बल्कि दो बार एक्ट्रेस की शादी नहीं चल पाई,
श्वेता तिवारी की पहली सैलरी पहली सैलरी 500 रुपए थी जो कि उन्होंने 12 साल की उम्र एक ट्रेवल एजेंसी में काम करके कमाई थी. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल कसौटी ज़िंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा का किरदार करने के बाद श्वेता तिवारी की फैन फॉलेविंग काफी बढ़ गई.
श्वेता (Shweta Marriage) ने पहली शादी एक्टर राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से की थी. 9 साल की शादी के दौरान दोनों एक बेटी पलक (Palak Tiwari) के माता-पिता बने. दोनों के बीच घरेलू झगड़े बढ़ते गए और श्वेता नी फिर राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था.
तलाक के बाद बेटी पलक (Palak) की कस्टडी श्वेता (Shweta) को मिली और उन्होने सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश की. श्वेता (Shweta) ने एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से दूसरी शादी की. शादी के बाद दोनों बेटे रेयांश (Reyansh) के माता-पिता बने लेकिन इनके रिश्ते में भी दरार आ गई और दोनों अलग हो गए है.
इतनी परेशानियां झेलने के बावजूद श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल लाइफ पर कभी नहीं पड़ने दिया. यही वजह है कि आज वो एक सफल अभिनेत्री हैं. इसके अलावा श्वेता तिवारी खूबसूरती और फिटनेस के मामले में नई-नई एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.
No comments:
Post a Comment