Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा में बनेगा स्मारक, प्रताप सिंह बाजवा ने CM को खत लिखकर की CBI जांच की मांग - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 5 June 2022

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा में बनेगा स्मारक, प्रताप सिंह बाजवा ने CM को खत लिखकर की CBI जांच की मांग

 

Sidhu Moose Wala: हरियाणा की जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा में स्मारक बनाने की बात कही है.

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा (Haryana) में स्मारक (Sidhu Moose Wala Memorial) बनाया जाएगा. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने रविवार को कहा कि हरियाणा के मंडी डबवाली (Mandi Dabwali) में सिद्धू मूसेवाला के नाम पर स्मारक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि म्यूजिक स्कूल या पार्क का नाम सिद्धू मूसेवाला के नाम पर रखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 8 तारीख के बाद मूसेवाला का परिवार हरियाणा सरकार को शिकायत देगा और इसकी हरियाणा में अलग से जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि चूंकि कई लोगों के तार हरियाणा से जुड़े हुए हैं, इसलिए हरियाणा इस मामले को अपने स्तर पर अलग से देखेगा और अगर सीबीआई जांच की मांग की जाती है तो हरियाणा उसके लिए भी तैयार है और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. 

गोली मारकर की थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि, पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते रविवार 29 मई की शाम पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटरों की पहचान की गई है. शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है. दोनों शार्प शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं. 

सीसीटीवी फुटेज में मिले दो संदिग्ध

ये दोनों फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दो व्यक्ति दिल्ली नंबर की कार से फतेहाबाद के बिसला गांव के एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने पहुंचे थे.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली हत्या की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बिश्नोई एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के कनाडाई मूल के सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 

प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान को लिखा खत

वहीं इसी बीच कांग्रेस विधायक और पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को खत लिखा है. उन्होंने खत में कहा कि सिद्धू मूसेवाला केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) की जांच सीबीआई (CBI) या एनआईए (NIA) से करवाई जाए. पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स मूसेवाला की हत्या को रोकने में नाकाम रही. ये टास्क फोर्स का फेल्यर है. 

No comments:

Post a Comment