Sidhu Moosewala Murder Case Updates: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को धीरे-धीरे अहम सुराग हाथ लगते जा रहे हैं. पुलिस ने हत्यारों के आने-जाने का पता लगा लिया है.
Sidhu Moosewala Murder Case Updates: पंजाब में चर्चित सिंगर सिद्धू मूसेवाले का मर्डर बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सरकार के निर्देश पर मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने बुधवार को एक और गैंगस्टर को ट्रैक कर उसे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कई नई जानकारियां हाथ लगी हैं.
मर्डर केस में SIT को मिले अहम सुराग: SSP
मानसा जिले के एसएसपी गौरव तूरा का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले (Sidhu Moosewala Murder Case) की जांच कर रही एसआइटी को कई इनुपट मिले हैं. मंगलवार को 2 गैंगस्टर्स को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था. दोनों गैंगस्टरों पर पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा की हत्या का आरोप है. उन दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं देहरादून से हिरासत में लिए गए आरोपी मनप्रीत पर आरोप है कि उसी ने हमले के दौरान इस्तेमाल की गई कोरोला कार और बोलेरो मुहैया करवाई थी.
'हत्यारों के आने-जाने का रास्ता पता चला'
तूरा ने कहा है कि पुलिस ने पता लगा लिया है कि हत्यारे किस रूट से आए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह भी पता लगा लिया गया है कि उन्होंने किस तरह से उस इलाके की रेकी की थी. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की जांच कई एंगल से चल रही है. हत्यारे किस रास्ते से आए और किस रास्ते से भागे थे, उसका पता लगा लिया गया है. सिंगर की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, उसके जरिए कई जानकारियां मिली थीं.
'लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गों को रिमांड पर लिया गया'
पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली है. जांच के दौरान कुछ लीड मिली, जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के दो गुर्गों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है, ताकि हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका की जांच की जा सके. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मूसावाले ने हमलावरों का विरोध किया था, ऐसी सूचना मिली है. इस तथ्य की जांच की जा रही है. जैसे ही घटना की सूचना मिली, तुरंत ही नाकेबंदी कर दी गई थी.
No comments:
Post a Comment