Singer KK Passes Away: सुरों के जादूगर KK का कल होगा अंतिम संस्कार, मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 1 June 2022

Singer KK Passes Away: सुरों के जादूगर KK का कल होगा अंतिम संस्कार, मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर

 

Singer KK Passes Away: 53 साल की उम्र में मशहूर गायक केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सिंगर केके का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया.

Singer KK Passes Away: मशहूर गायक केके का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. उनके निधन से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का दिल टूटा है बल्कि लाखों फैन्स को भी सदमा लगा है. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. कल रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

मिली जानकारी के अनुसार सिंगर केके का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद मुम्बई लाया जा चुका है. केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित काम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा. जहां कल सुबह 9 बजे के बाद वर्सोवा शमशान में उनका अंतिम संस्कार होगा. मिली जानकारी के अनुसार केके के अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं. 


कई बड़ी हस्तियों ने जताया दुख
 
मशहूर सिंगर के अचानक निधन के बाद पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनके इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रसिद्ध गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के असामयिक निधन से दुखी हूं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.'

 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि 'केके एक प्रतिभाशाली गायक थे, उनके असामयिक निधन से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति हुई है. अपनी आवाज से उन्होंने संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.'

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

केके की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा कि, 'उनके परिवार को हर सहायता दी जाएगी.' ममता ने ट्वीट कर कहा कि, 'केके के आकस्मिक और असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरे सहयोगी कल रात से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए. मेरी गहरी संवेदनाएं.' इतना ही नहीं बंगाली की सीएम ममता बनर्जी ने भी केके को श्रद्धांजलि दी. 


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट के ज़रिए केके को श्रद्धांजलि दी है. सिंगर के आकस्मिक निधन एक्टर ने लिखा, 'केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति''
 
बॉलीवुड को कई मशहूर गाना देने वाले सिंदर की मौत पर सोना मोहपात्रा ने अपना रिएक्शन दिया है. सिंगर ने कहा, मैं इस खबर को सुनने के बाद से काफी सदमे में हूं और 30 सेकेंड तक तो मैं समझ ही नहीं पाई कुछ. लेकिन मैं खुद को खुशनसीब मानूंगी अगर मैं परफॉर्म करने के बाद इस दुनिया से जाऊं. जिसके लिए मेरा जन्म हुआ, उसी के साथ मैं जाऊं. फेमस सिंगर और केके के अच्छे दोस्त शान ने सिंगर की मौत पर दुख ज़ाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शान ने लिखा, 'केके हमेशा एक अमर लड़के रहेंगे, जो बड़े होने से मना करते थे.वो सादगी से जिंदगी जीते रहे'.

No comments:

Post a Comment