कई महिलाएं शादी और मां बनने के बाद अपने करियर से ब्रेक ले लेती हैं. अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लग जाती हैं. टीवी में भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कि एक वक्त पर करियर की बुलंदियों को छू रही थीं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को बाय-बाय कर अपनी फैमिली लाइफ को चुना. हम आपको इन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/09e8c5eb8abc38f20ee3c2ac9cd0d6ef275bd.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
मोहिना कुमारी सिंह को 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में उनके किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था. मोहेना ने टेलीविजन की दुनिया में पहले बेहतरीन डांसर और फिर एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई. लेकिन पिछले साल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत से दूरी बना ली है.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/3e7646b50467e521cfd66902ae7613ad9c0c3.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
अदिति शिरवाइकर ने 'कहानी घर-घर की', 'बात हमारी पक्की है' जैसे टीवी शोज के जरिए पहचान बनाई थी. अदिति भी शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ चुकी हैं. उन्होंने टीवी एक्टर मोहित मलिक से शादी की है.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/d8f4bb2060aa87b066b096135d73dfeeecffe.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
टीवी एक्ट्रेस गुरदीप कोहली ने संजीवनी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाई थी. लेकिन शादी के बाद इन्होंने भी इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/7b200fa647b699fb3365eae5e00b6e06a6cba.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा वकानी ने घर-घर में पहचान बनाई. 2015 में बिजनेसमैन मयूर पारिख से शादी के बाद दिशा 2017 में बेटी की मां बनी थीं. इसके बाद ही वो मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और तब से वापस नहीं लौटीं.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/d6f5c0a11c0fd333f922fa6581d659de7650f.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
कांची कौल एक लड़की अंजानी सी, भाभी और मायका जैसे सीरियलों से पहचान बना चुकी हैं. कांची 6 साल से टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने टीवी एक्टर शब्बीर अहलुवालिया से शादी की है.
![TV Actresses Left Career: टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने परिवार के लिए छोड़ा करियर, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4cfaa5ffe048076ef2b7b70f0b15369453632.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
मिहिका वर्मा ने फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला की छोटी बहन का किरदार निभाया था, जिसके बाद वो घर-घर फेमस हो गई थीं. मिहिका वर्मा ने 27 अप्रैल साल 2016 को आनंद नामक एक NRI बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया को अलविदा कह दिया. अब मिहिका वर्मा अब अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहती हैं.
No comments:
Post a Comment