Election: यूपी में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. पार्टी ने शनिवार को इसका ऐलान किया. आजमगढ़ से एक बार फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ पार्टी प्रत्याशी होंगे, जबकि रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट मिला है.
![UP: लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP ने आजमगढ़ से निरहुआ को फिर दिया मौका, रामपुर से घनश्याम लोधी होंगे उम्मीदवार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/06/04/1168648-collage-maker-04-jun-2022-01.51-pm.jpg)
UP Loksabha Bye Poll: यूपी की 2 लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आजमगढ़ से पार्टी ने फिर से दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा है, तो वहीं रामपुर से घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि आजमगढ़ की सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई है, जबकि रामपुर सीट से आजम खान ने इस्तीफा दिया है. इन दोनों के इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होने हैं.
कौन हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ
दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी के मशहूर सिंगर और अभिनेता हैं. पूर्वांचल में इनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. इनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव को मैदान में उतारा था. दिनेश लाल के सामने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव थे. इस चुनाव में निरहुआ को अखिलेश यादव ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव को हराया था. इस बार अखिलेश और मुलायम के मैदान में न होने से बीजेपी को उम्मीद है कि वह ये सीट निकाल लेगी.
सपा छोड़कर बीजेपी में आए थे घनश्याम लोधी
घनश्याम लोधी कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे. उन्होंने इसी साल जनवरी में सपा को छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा था. उस वक्त घनश्याम लोधी एमएलसी थे. उन्होंने तब आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी में पिछड़ों को उचित सम्मान नहीं मिला है. बता दें कि घनश्याम लोधी की गिनती ओबीसी वर्ग के बड़े नेताओं में होती है. पार्टी ने उन्हें रामपुर से लोकसभा टिकट देकर प्रदेश में ओबीसी वोटर्स को भी साधने की कोशिश की है.
No comments:
Post a Comment