UP IAS Transfers: UP में बदले गए 9 जिलों के DM, कुल 21 IAS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 7 June 2022

UP IAS Transfers: UP में बदले गए 9 जिलों के DM, कुल 21 IAS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

 

Transfer of IAS Officers: UP में 21 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में कानपुर की DM नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है.

UP IAS Transfers: UP में बदले गए 9 जिलों के DM, कुल 21 IAS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

Transfer of IAS Officers: UP में 21 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में कानपुर की DM नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है. अब विशाख जी कानपुर के नए DM होंगे. इनके अलावा लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश की जगह सूर्यपाल गंगवार नए डीएम होंगे.

यहां तैनात किए गए ये अधिकारी

  • कृष्णा करुणेश-जिलाधिकारी गोरखपुर

  • विजय किरण आनंद- प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा

  • अनामिका सिंह-सचिव महिला कल्याण

  • सूर्यपाल गंगवार- जिलाधिकारी लखनऊ

  • अभिषेक प्रकाश- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

  • विशाख जी-जिलाधिकारी कानपुर

  • भवानी सिंह-एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम

  • अनुपम शुक्ला-विशेष सचिव ऊर्जा

  • सीलम साईं-सीडीओ जौनपुर

  • सेल्वा कुमारी जे-आयुक्त बरेली

  • सौम्या अग्रवाल-जिलाधिकारी बलिया

  • इंद्र विक्रम सिंह-जिलाधिकारी अलीगढ़

  • प्रियंका निरंजन-जिलाधिकारी बस्ती

  • चांदनी सिंह-जिलाधिकारी जालौन

  • अवनीश कुमार राय-जिलाधिकारी इटावा

  • श्रुति सिंह-सचिव चिकित्सा बनी

  • रवि रंजन-जिलाधिकारी फिरोजाबाद

  • नेहा शर्मा-निदेशक स्थानीय निकाय

  • शकुंतला गौतम-श्रम आयुक्त कानपुर

  • आर रमेश कुमार-प्रमुख सचिव, रेशम

  • राकेश कुमार सिंह द्वितीय-उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार

कानपुर DM की सबसे अधिक चर्चा

वैसे तो पूरे प्रदेशभर में 21 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर की डीएम नेहा शर्मा की हो रही है. इसका कारण है कि वो पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जनपद में एक्शन मोड में काम कर रही थीं. 

No comments:

Post a Comment