Urfi Javed On Trolls: हाल ही में, एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उनके मरने की दुआ कर रहे थे.
Urfi Javed On Trolls: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अक्सर अपने अजीबोगरीब आउटफिट के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. कई बार तो उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया गया है, लेकिन हाल ही में इसकी हद तब पार हो गई, जब एक्ट्रेस ‘जान से मारने’ की धमकियां मिलीं.
मूसेवाला की जगह उर्फी के मरने की फैंस ने की प्रार्थना
दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ट्रोलर्स के कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इन कमेंट्स में ट्रोलर्स ने उन्हें ‘मरने’ के लिए कहा है और साथ ही दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की जगह उन्हें मरने के लिए कहा है. इस पर अभिनेत्री ने दुख जताया है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है, “बस कुछ कमेंट्स को पोस्ट कर रही हूं, जो मुझे पिछले कुछ दिनों में मिली हैं! लोग चाहते हैं कि, मैं मर जाऊं और मुझे गोली मार दी जाए. हम एक क्रूर दुनिया में रहते हैं, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि, आप लोगों को मेरी मौत के लिए और अधिक प्रार्थना करने की ज़रूरत है, क्योंकि मैं यहां रहने के लिए हूं.”
यूं तो उर्फी जावेद कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मिली है. इस शो में वह भले ही कुछ दिनों तक टिकी थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वह ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’ और ‘सात फ़ेरों की हेरा फ़ेरी’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment