Vikram: कमल हासन की 'विक्रम' देखने का बना रहे हैं मन? जाने वो 5 कारण क्यों नहीं मिस करनी चाहिए आपको ये फिल्म - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Vikram: कमल हासन की 'विक्रम' देखने का बना रहे हैं मन? जाने वो 5 कारण क्यों नहीं मिस करनी चाहिए आपको ये फिल्म

 

Vikram Movie कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' देखने का अगर मन बना रहे हैं, तो यहां जरूर देखें वो पांच कारण की आपको क्यों ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए ये फिल्म.

Kamal Haasan Vikram: तमिल सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की विक्रम (Vikram) ने इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दसतक दे दी है. 67 साल के एक्टर ने दुनिया भर में अपनी मार्केटिंग के दम पर साउथ सिनेमा में एक नया बेंचमार्क बनाया है. पिछले 10 दिनों में, कमल ने देशभर के शहरों में घूम-घूम कर अपनी फिल्म 'विक्रम' का जमकर प्रमोशन किया है. लेकिन, फिल्म के प्रमोशन के अलावा 'विक्रम' को देखने के और भी कारण हैं. तो चलिए बताते हैं उसमें से ये पांच कारण. 

कमबैक फिल्म:

पिछले चार सालों में कमल हासन की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. इस बीच एक्टर के बारे में बहुत कुछ सुनने और पढ़ने को मिला. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' तमिल की वो मेजबानी करते इस बीच नजर आए. सक्रिय राजनीति में भी उन्होंने अपनी उपस्थिती दर्ज की और जमकर सुर्खियां बटोरी. लेकिन, कमल हासन की असली पहचान एक एक्टर, लेखन और निर्देशक के रूप में है जिसे हमने कई सालों से मिस किया. 'विक्रम' एक कम्प्लीट पैकेज फिल्म है जिसमें कमल हासन का जबरदस्त रोल देखने को मिल रहा है. इसमें नॉन-स्टॉप एक्शन के साथ कमल हासन की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी है.

मल्टी-स्टारर फिल्म:

इस फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ लोकेश कनगराज, विजय सेतुपति और फहद फासिल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. एक फिल्म में ऐसे धुरंदर कलाकार कोै एकसाथ देखना भी दमदार होगा. इस फिल्म में सूर्या भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. अचानक फिल्म में उनकी एंट्री दर्शकों को चौंका देगी. लोकेश ने प्रोडक्शन के दौरान सूर्या की एंट्री पर सस्पेंस बना कर रखा था. 

लोकेश कनगराज:

2019 में आई फिल्म 'कैथी' को दर्शकों का भर-भर के प्यार मिला और इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. इस फिल्म से लोकेश को जमकर लोकप्रियता हासिल हुई. हालांकि उन्होंने अभी तक कम ही फिल्मों का निर्देशन किया है लेकिन जिस फिल्म में भी उन्होंने हाथ डाला वो सफल साबित हुईं. विजय के साथ 'मास्टर' उनकी निर्देशक की अगली फिल्म थी. वहीं अब 'विक्रम' में भी उनके निर्देशन की काफी तारीफ हो रही है. 

नॉन-स्टॉप एक्शन थ्रिलर:

'विक्रम' के ट्रेलर में सिर्फ एक चीज का वादा किया गया है, एक्शन, एक्शन और सिर्फ एक्शन. फिल्म में निर्देशक ने अपने इस वादे को पूरा भी किया है. कमल हासन (Kamal Haasan)  भारी भरकम हाथियारों के साथ दुश्मनों से मुकाबला करते फिल्म में नजर आ रहे हैं. जमकर फाइट सीन्स आपको फिल्म में देखने को मिलेंगी. 

क्या विक्रम फ्रेंचाइजी फिल्म है?

1986 में कमल हासन (Kamal Haasan) की एक और फिल्म का टाइटल 'विक्रम' ही था. ये एक ऑफ-ड्यूटी जासूस की कहानी पर आधारित फिल्म थी. जो एक अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हो जाता है और एक रॉकेट बम को फटने से रोकता है. लेकिन, 2022 में रिलीज हुई 'विक्रम' (Vikram) का पहले रिलीज हुई फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. इस बीच कमल ने सूर्या के किरदार के साथ 'विक्रम' का सीक्वल बनाने की संभावना का भी खुलासा किया है. 

No comments:

Post a Comment