Vikram Leaked Online: कमल हासन की फिल्म विक्रम आज यानि 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.
विक्रम ऑनलाइन लीक
Kamal Haasan's Vikram Leaked Online: फिल्म निर्माताओं के लिए पाइरेसी एक बड़ा सिरदर्द बन गई है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, अब साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी पाइरेसी का शिकार हो रही हैं. दक्षिण फिल्मों का कारोबार इन दिनों बॉलीवुड जितना बड़ा है, या शायद उससे भी बड़ा है. हाल के दिनों में हमने साउथ की कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते देखा है. इस लिस्ट में आरआरआर (RRR), केजीएफ 2 (KGF 2), पुष्पा: द राइज (Pushpa ) जैसी फिल्मे शामिल हैं. लेकिन दुख की बात है कि ये फिल्में भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी हैं. पाइरेसी की चपेट में आने वाली लेटेस्ट फिल्म कमल हासन (Kamal Haasan) की विक्रम (Vikram) है.
विक्रम ऑनलाइन लीक:
कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर विक्रम (Vikram) को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज़ और बाकी साइटों पर लीक कर दिया गया है और इसे एचडी क्वालिटी में धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा है. फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हो गई है. विक्रम का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से मुकाबला हो रहा है. ऑनलाइन लीक होने के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ा है.
ये फिल्में भी हुईं पाइरेसी का शिकार:
एक और हालिया फिल्म जो पाइरेसी का शिकार हुई है, वो है आदि शेष की 'मेजर'. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन ये फिल्म भी पाइरेसी की चपेट में आ गई है. वेंकटेश और वरुण तेज-स्टारर 'F3' भी वेबसाइटों पर लीक हो गई थी.
यश (Yash) स्टारर 'केजीएफ 2' (KGF 2) दक्षिण की एक और बड़ी फिल्म थी जो ऑनलाइन लीक हो गई थी. फिल्म आज ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है. हालांकि पाइरेसी केजीएफ 2 (KGF 2) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर नहीं डाल पाई.
आरआरआर और केजीएफ 2 भी हो चुकी हैं पाइरेसी का शिकार:
आरआरआर जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं, अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. हालांकि, अपनी रिलीज़ के बाद और ओटीटी रिलीज़ से पहले, एसएस राजामौली की फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था, पाइरेसी का शिकार हुई थी. विक्रम, केजीएफ 2, आरआरआर के अलावा बीस्ट, राधे श्याम, पुष्पा: द राइज, आचार्य और भी कई फिल्मों को पाइरेसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
No comments:
Post a Comment