अपने ज़िंदगी में एक न एक बार हर इंसान बॉलीवुड में एक्टर बनने की ज़रूर सोचता हैं. हालांकि इसी बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने अच्छा खासा मुकाम हासिल करने के बाद धर्म के खातिर इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो धर्म की राह पर चलने के लिए फिल्मी दुनिया को छोड़ चुके हैं.
लिस्ट में पहला और चर्चित नाम है एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) का. इन्हें आमिर खान की फिल्म दंगल से खूब लोकप्रियता मिली थी. हालांकि साल 2019 में इन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया, और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन्होंने इस बात की जानकारी दी थी.
इस लिस्ट में रोडीज फेम साकिब खान का भी नाम शामिल है. दरअसल, इन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि ये अपने रास्ते से भटक गए थे. हालांकि अब ये अपने धर्म की राह पर चलेगें.
अगला नाम है बिग बॉस फेम अभिनेत्री सना खान का. साल 2020 में इन्होंने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था, और इस्लाम के राह पर चलने की बात कही थी. इसके बाद इन्होंने मुफ्ती अनस से शादी की.
जानी मानी अभिनेत्री सोफिया हयात भी फिल्मी दुनिया को छोड़ने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने भी सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी थी.
No comments:
Post a Comment