Yami-Aditya Marriage Anniversary: यामी गौतम ने एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की अनछुई तस्वीरें और वीडियो - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 4 June 2022

Yami-Aditya Marriage Anniversary: यामी गौतम ने एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की अनछुई तस्वीरें और वीडियो

 

Yami Gautam Aditya Dhar 1st Marriage Anniversary Photos: यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी प्यारा है,

Yami Gautam Aditya Dhar 1st Marriage Anniversary Photos: बाॅलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aaditya Dhar) की शादी को आज पूरे एक साल हो गए हैं. यामी पिछले साल 4 जून को आदित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. दोनों ने ही शादी को बड़े ही गुपचुप तरीके से अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में किया था. इस शादी से यामी के फैंस और चाहने वाले काफी शाॅक में थें. आपको बता दें कि साल 2019 में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के सेट से ही यामी और आदित्य के बीच प्यार पनपा था. बाद में दोनों शादी कर अपने रिश्ते को एक नाम दिया.

आज उनकी शादी को पूरे एक साल हो गए हैं. यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी प्यारा है, जिसे मन चाहता है कि चलता ही रहे पर ये तो यादें हैं. दरअसल यामी ने अपनी शादी के दिन के कुछ अनछुए पलों को इस वीडियो में दर्शाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी से पहले यामी के हाथों में मेंहदी लग रही है. किस तरह से वह सज संवर रही हैं और आखिर में शादी के मंडप पर वह आदित्य के साथ सात फेरे और शादी की कसमें खती नजर आ रही हैं. इन सब में आदित्य उनके साथ हर कदम पर साथ निभाते नजर आएं.

यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद यह कहा था कि वह कैसे आदित्य को अपना दिल दे बैठी थीं. यामी को आदित्य की किसी भी चीज को इम्पोर्टेंस देने की बात काफी पसंद है. यामी ने कहा कि आदित्य पपिरवार और कमाकाज के बीच संतुलन बनाकर रखते हैं. यही चीज यामी को आदित्य में काफी पसंद है.  

एक बार का किस्सा शेयर करते हुए यामी ने अपने परंपराओं को कितना महत्व देते हैं इस पर बताया कि एक बार फिल्म के सेट पर एक क्रू सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आत्यि वहीं कुर्सी पर थें वह अपनी कुर्सी से उठे और उन्हें अपनी कुर्सी बैठने देदी. ये देखकर वह क्रू मेंबर हैरान रह गई थीं.  कहने को ये छोटी सी बात है पर छोटी छोटी चीजें ही आपके बारे में बताती हैं. यही कारण है कि मेरा रिश्ता उनके साथ आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा. खैर आपको बतादें की यामी की शादी में मात्र 18 ही लोग शामिल हुए थें. इनकी शादी काफी गोपनीय तौर पर कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार हुई थी.

No comments:

Post a Comment