अच्छी खबर: बिहार में जल्द शुरू होगी 30 हजार महिला को ऑर्डिनेटरों की बहाली, पढ़िए पूरी खबर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

अच्छी खबर: बिहार में जल्द शुरू होगी 30 हजार महिला को ऑर्डिनेटरों की बहाली, पढ़िए पूरी खबर

 

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व अहम सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार में जल्द ही 30 हजार महिला काे-ऑर्डिनेटरों की बहाली (Bihar jobs) होगी। ये नियुक्तियां संविदा पर होंगी।

बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में 30 हजार महिला को-ऑर्डिनेटर की बहाली (Bihar jobs) की जायेगी। संविदा पर बहाल इन महिलाओं को मानदेय दिया जायेगा।

जल्द शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

समाज कल्याण विभाग ने खाका बनाया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद बहाली प्रक्रिया ( bihar vacancy ) शुरू होगी। ये टोला सेवक के तर्ज पर बहाल होंगी, ताकि ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं का लाभ जल्द मिल सके।

30 thousand women co-ordinators will be reinstated in Bihar
बिहार में 30 हजार महिला को-ऑर्डिनेटर की बहाली की जायेगी

यह सेविका पंचायत स्तर पर नियुक्त होंगी। बहाल होने के बाद महिला को-ऑर्डिनेटर महिला उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर उनकी न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करेंगी।

इन कार्यों में करेंगी सहयोग

महिला को-ऑर्डिनेटर (Co-ordinator vacancy in bihar) बाल विवाह, महिला शिक्षा, आर्थिक बढ़ावा देने सहित अन्य योजनाओं को पूरा कराने में सहयोग करेंगी।

स्कूल नहीं जाने वाली लड़कियों के माता-पिता से मिलकर उनकी काउंसेलिंग करेंगे। सरकार की योजना के संबंध में जानकारी देकर उन्हें स्कूल तक पहुंचायेंगी।

Women co-ordinators will help in completing various schemes
महिला को-ऑर्डिनेटर विभिन्न योजनाओं को पूरा कराने में सहयोग करेंगी

आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी और राशन कार्ड एवं आधार, बैंक अकाउंट खुलवाने में भी मदद करेंगी।




No comments:

Post a Comment