कल राजधानी पटना सहित बिहार के कई ऐसे जिले है जहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था जिस वजह से राजधानी पटना सहित बिहार के आसपास जिले जैसे वैशाली मुजफ्फरपुर में आंधी बारिश के वजह से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया था। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि अगले 4 दिन तक बिहार के करीब 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवा वज्रपात के साथ-साथ कहीं भारी बारिश और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वज्रपात और आंधी की घटना को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी गई है उधर बिहार में मानसून सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 19 जिलों में भारी वर्षा का संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में दक्षिण बिहार के पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, गया सहित अन्य हिस्सों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है इसी प्रकार अगस्त के मध्य तक रहने की संभावना है गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment