Parliament Monsoon Session: संसद परिसर के बाहर तमाम विपक्षी सांसद धरना देते हुए नजर आए. सभी सांसदों ने तय किया है कि वो 50 घंटे का रिले धरना करेंगे.
संसद के मानसून सत्र में हंगामे के बाद कई विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया. जिसके विरोध में अब वो सभी संसद परिसर में धरना दे रहे हैं.
राज्यसभा से निलंबित सांसदों का 50 घंटे का रिले धरना संसद भवन परिसर में जारी रहा, जिसमें सभी सांसदों ने रात संसद में ही गुजारी.
धरना देने वाले सांसदों में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल थे. जिन्होंने अपने साथी सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में ही रात गुजारी.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी निलंबित हुए हैं, संजय सिंह को संसद के गेट के बाहर मच्छरदानी के अंदर लेटे हुए देखा गया.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी लगातार निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. महुआ मोइत्रा ने भी संसद भवन परिसर के बाहर बैठकर धरना दिया और रात वहीं गुजारी.
राज्यसभा से निलंबित सांसदों ने हाथों में बैनर लिए संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने महंगाई, जीएसटी और सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया.
संसद भवन परिसर में मौजूद गांधी जी की मूर्ति के आगे विपक्षी सांसद नजर आए, इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ धरना दिया. देर रात सांसदों ने एक साथ बैठकर डिनर भी किया.
No comments:
Post a Comment