Bigg Boss Couples List: ‘बिग बॉस’ एक ऐसा शो है, जहां कई दिल मिल चुके हैं. कुछ सितारे अभी भी अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं, वहीं कुछ अलग हो चुके हैं. आइए आपको मिलवाते हैं उनसे.
परिवार और दोस्तों से दूर बिना इंटरनेट के महीनों तक बाहरी दुनिया से कटकर रहना आसान नहीं है. हालांकि, ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में आने वाले सेलिब्रिटीज को ऐसा करना पड़ता है. बीबी हाउस में अकेलापन कभी-कभार दो दिलों को नजदीक ला देता है. इस शो को अगर मैच मेकर कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि कई सितारों के दिल मिल चुके हैं, जो आज भी अपनी लव लाइफ से सुर्खियों में रहते हैं. आइए आपको उन स्टार कपल्स के बारे में बताएं, जिनके दिल के तार ‘बिग बॉस’ हाउस में मिले थे.
टिनसेल टाउन के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों को ‘बिग बॉस 15’ में प्यार हुआ था और अब वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की मुलाकात अली गोनी से ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर हुई थी और तभी से उनके बीच अफेयर की खबरें सुनने को मिल रही थीं. हालांकि, कपल को प्यार ‘बिग बॉस 14’ में हुआ था और दोनों ने खुद इसका खुलासा किया था. कपल इस वक्त अपने डेटिंग फेज को एंजॉय कर रहा है.
क्यूट कपल्स में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात ‘बिग बॉस 9’ में हुई थी और यहीं पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बीबी हाउस में ही एक हार्ट शेप रोटी बनाकर रोमांटिक अंदाज में प्रिंस ने युविका को प्रपोज किया था. शो से निकलने के कुछ सालों बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी और अब वे अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ स्पेंड कर रहे हैं.
‘बिग बॉस 9’ में एक्टर कीथ सिकेरा को भी रोशेल राव में दूसरी बार प्यार मिला था. दोनों ने शो में अपनी केमिस्ट्री से खूब चर्चा बटोरी. 2018 में उन्होंने रोशेल से शादी कर ली थी. कीथ की पहली पत्नी का नाम संयुक्ता था, जिनसे उन्होंने 2011 में तलाक ले लिया था.
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान को ‘बिग बॉस 14’ में प्यार हुआ था. हालांकि, शुरुआती दिनों में उनके बीच काफी नोकझोंक भी हुई थी, लेकिन कहते हैं ना ‘पहले नोकझोंक होती है, फिर दिल से दिल की बात होती है।’ एजाज और पवित्रा के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो में भले ही ज्यादा प्रेम कहानी देखने को नहीं मिली, लेकिन वर्तमान समय में वे टिनसेल टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.
एक्टर पारस छाबड़ा और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को भी ‘बिग बॉस 13’ में प्यार हुआ था. दोनों की शो में अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी, लेकिन शो के बाद उन्होंने कुछ समय तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था. हालांकि, बाद में उन्होंने इसे ऑफिशियल कर दिया था.
‘बिग बॉस 13’ में एक-दूसरे के करीब आए स्टार्स आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने भी शो में अपनी लव लाइफ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो के बाद भी दोनों एक साथ हैं और अपनी प्यारी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीतते हैं.
No comments:
Post a Comment