माफ कर दीजिए, जुबान फिसल गई थी, अधीर चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा खत - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

माफ कर दीजिए, जुबान फिसल गई थी, अधीर चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा खत

 


नई दिल्ली। राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' संबोधित कर मुश्किल में फंसे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से माफी मांग ली है। चौधरी ने इस मामले में द्रौपदी मुर्मू को लिखे खत में माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी।


कांग्रेस सांसद चौधरी ने अपने पत्र में कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह संबोधन जुबान फिसलने के कारण हुआ। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मेरी माफी को स्वीकार करें।


बयान को लेकर संसद में हुआ था हंगामा :


चौधरी ने मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का उपयोग किया था, जिसको भाजपा सदस्यों ने संसद में जमकर हंगामा किया था। भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी। इस पर चौधरी ने कहा कि था कि वे बंगाली हैं और उनकी हिंदी अच्छी नहीं है। अत: मुझसे यह गलती से हुआ है औरमैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं।

No comments:

Post a Comment