भागलपुर से देवघर के बीच चलेगी शानदार नई ट्रेन जानिए - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

भागलपुर से देवघर के बीच चलेगी शानदार नई ट्रेन जानिए

 

भागलपुर से देवघर अभी लाखों की संख्या में भक्त आ जा रहे हैं। आपको बता दूं कि आने वाले समय में भागलपुर से देवघर के बीच शानदार ट्रेन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही बिहार के भागलपुर से सुल्तानगंज होते हुए देवघर तक एक शानदार नई ट्रेन चलाने की योजना है।

आपको बता दूं कि बिहार के बांका के सांसद की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया है भाजपा नेता ने और एमपी ने बताया कि बहुत जल्द ही नई ट्रेन को लेकर फैसला किया जाएगा आपको बता दूं कि अगर नई ट्रेन भागलपुर से देवघर के बीच चलाई जाएगी तो किस से लोगों को राहत मिलेगी।

उधर गिरधारी यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि देवघर झारखंड जिला में स्थित है लेकिन इसके 10 किलोमीटर बाद से बांका जिला का सीमा हो जाता है शुरू जो को बांका भागलपुर कमिश्नरी के अंतर्गत आता है ऐसे में भागलपुर से देवघर के बीच मेमो ट्रेन की शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी अब देखना होगा कि इसमें ट्रेन की शुरुआत कब तक हो पाती है।

No comments:

Post a Comment