पटना जु में फिर शुरू हुई टॉय ट्रैन, जंगल के राजा का करे दीदार, जानिए क्या है टिकट प्राइस - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

पटना जु में फिर शुरू हुई टॉय ट्रैन, जंगल के राजा का करे दीदार, जानिए क्या है टिकट प्राइस

 

Patna Zoo Toy Train: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में एक बार फिर टॉय ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। इससे दर्शकों खासकर यहां आने वाले बच्चों में खुशी की लहर है। टॉय ट्रेन में बैठकर आप जू में रखे गए शेर-बाघ, हिरण-बंदर, मोर या दूसरे पक्षियों को देख सकते हैं। यह ट्रेन पटना जू का मशहूर सांपघर भी दिखाएगी।


बरसात के मौसम में वन्य प्राणी उद्यान यानी जू की सैर करना किसे नहीं भाता। अगर आप पटना में हैं और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, तो फिर संजय गांधी जैविक उद्यान की सैर जरूर कर आइए।

बच्चों को साथ ले जाना मत भूलिएगा, क्योंकि लंबे समय से बंद पटना जू की टॉय ट्रेन एक बार फिर चल पड़ी है। टॉय ट्रेन की सवारी कर जू घूमना और जंगली जानवरों का दीदार करना मजेदार है। पटना जू काफी बड़ा है।

Fun to walk the zoo and see wild animals by riding a toy train
टॉय ट्रेन की सवारी कर जू घूमना और जंगली जानवरों का दीदार करना मजेदार

यूं तो आप पैदल भी इसकी सैर कर सकते हैं, लेकिन टॉय ट्रेन में चढ़कर शेर, बाघ, भालू, बंदर या अन्य पशु-पक्षियों को देखना आपकी आंखों को सुकून देगा और पैरों को आराम। थकान बिल्कुल भी नहीं होगी।

ट्रेन में बैठकर जू के जंगली जानवरों को देखना आसान

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में घूमते समय बच्चों, बुजुर्गों या अन्य लोगों को थकान न हो, इसके लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन के लिए जू प्रशासन अनुमति दे चुका है, जिसके बाद शनिवार से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है।

Easy to see the wild animals of Zoo by sitting in the train
ट्रेन में बैठकर जू के जंगली जानवरों को देखना आसान

इस ट्रेन में बैठकर जू के जंगली जानवरों को देखना आसान हो गया है। टॉय ट्रेन की वजह से बच्चे काफी खुश नजर आते हैं। इससे पहले भी पटना जू में ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन नई टॉय ट्रेन के आने से उद्यान में घूमना आसान हो गया है।

उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी ट्रेन

पटना जू की ये टॉय ट्रेन सुबह से लेकर शाम तक उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी। ट्रेन के चलने का रूट गेट नंबर एक से रखा गया है।

ट्रेन एक बार शुरू होने के बाद दर्शकों को हिप्पो पोटेमस, जेबरा, पक्षी, काला हंस, भालू, शेर, बाघ, चिंपाजी केज से घुमाते हुए गेट नंबर एक पर ही आकर रुकेगी. इस ट्रेन में एक साथ आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं।

हर केज पर 5 मिनट का स्टॉपेज

पटना जू का क्षेत्र काफी विशाल है। जू की सैर कराने वाली ट्रेन लगभग सभी केज तक जाएगी। हर केज पर पांच मिनट का स्टॉपेज होगा। इसके रास्ते में आपको मोर, बंदर, उल्लू और सांपघर भी देखने को मिलेगा।

इस टॉय ट्रेन का किराया भी आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगा। टॉय ट्रेन का टिकट बच्चों के लिए 20 रुपए और बड़ों के लिए 30 रुपए रखा गया है। यानी महज चंद रुपए खर्च कर आप पटना जू की सैर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment