नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने जो फैसले लिए वे सही साबित हुए और आलोचकों ने भी इसे स्वीकार किया है. भाजपा के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने दावा किया कि सरकार के आलोचकों ने भी उसकी नीतियों की ‘सराहना’ की है.
उनका यह बयान भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा था कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त है और देश पर विदेशी कर्ज अपेक्षाकृत कम है। इसके एक दिन बाद भाजपा प्रवक्ता की यह टिप्पणी आई है.
भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है
इस्लाम ने कहा “ दुनिया ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था न सिर्फ पटरी पर है, बल्कि तेज गति से बढ़ भी रही है. दुनिया महंगाई और अन्य समस्याओं से जूझ रही है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है.” उन्होंने कहा, “ जो हमारी आलोचना करते थे, वे बदल गए हैं और सराहना कर रहे हैं.” राजन ने अतीत में सरकार की आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर सवाल खड़े किए थे.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार होने के अलावा, भारत ने भुगतान में संतुलन और राजकोषीय घाटा समेत विभिन्न समष्टि-आर्थिक संकेतकों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि खाद्य समेत अन्य चीजों की मूल्य वृद्धि अब कम होने की दिशा में बढ़ रही है.
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कहा था कि भारत का भविष्य उदार लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को मजबूत करने में है, क्योंकि यह देश के विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने बहुसंख्यकवाद के खिलाफ चेताया भी था.
No comments:
Post a Comment