चंडीगढ़. शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार ने विधानसभा हलका सुनाम उधम वाला के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. रविवार को शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनाम के समग्र विकास के लिए लगभग 22.60 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का ऐलान किया. मुख्यमंत्री मान ने आईटीआई सुनाम में 1.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम की नींव पत्थर भी रखा जो नौजवानों में खेल को प्रफुल्लित करने में सहायक होगा.
महान शहीद उधम सिंह (Martyr Udham Singh) को श्रद्धांजलि भेंट करने के मौके पर साफ-सुथरा और पारदर्शी प्रशासन देने और बगैर किसी पक्षपात के विकास कार्यों को पूरा करने सम्बन्धी मान सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार इन विकास कार्यों के मुकम्मल होने से सुनाम के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम ने चीमा में 4.46 करोड़ रुपए की लागत से सब-तहसील प्रशासनिक कॉम्पलैक्स बनाने का भी ऐलान किया है, जिससे चीमा के निवासियों को काफी फायदा होगा. इसके अलावा चीमा में 5.07 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड, लोंगोवाल में 3.58 करोड़ रुपए की लागत से नया स्टेडियम और 2.54 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड बनाने का भी मुख्यमंत्री द्वारा ऐलान किया गया. सुनाम शहर में सिवरेज और जल सप्लाई का बचा हुआ काम 5.28 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा.
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल झूठे वादे करके लोगों के साथ धोखा किया है, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सत्ता में आने के बाद चार महीनों के अंदर ही लोगों के कल्याण के लिए कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और उनको सफलतापूर्वक लागू भी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शासन प्रणाली में सुधार लाने के लिए समर्पित होकर काम कर रही है.
कैबिनेट मंत्री ने सुनाम निवासियों की सभी प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा सुनाम के लोगों के साथ पुरानी यादें साझा करने के कारण लोग बहुत उत्साहित थे. अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि वह सरकार द्वारा उनको सौंपी गई हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
No comments:
Post a Comment