Kartik Aaryan Photo: एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक ऐसा फोटो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सस्पेंस क्रिएट कर दिया है.
Kartik Aaryan Surprise Pics: भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों सफलता के नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन के हाथों बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर कबीर खान (Kabir Khan) और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म लगी है. इस बीच कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसके तहत कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आने वाले समय में कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं.
कार्तिक की फोटो ने बनाया सस्पेंस
दरअसल थोड़ी देर पहले ही बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन सोफे पर जींस और डेनिम जैकेट पहने बैठे हुए. साथ ही चश्में में वह काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. इस तस्वीर की खास बात उसका कैप्शन है. जिसमें लिखा है कि ''कुछ आइडिया आया, आज नहीं बताऊंगा.'' अब कार्तिक के इस कैप्शन के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या आने वाले समय में कार्तिक आर्यन एक और नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं. या फिर कार्तिक आर्यन अपने फैन्स के लिए कुछ स्पेशल तैयार कर रहे हैं. खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि कार्तिक को क्या आईडिया आया है.
जल्द ही बडे़ बैनर की फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक
गौरतलब है कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने यह एलान किया था वह बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाल के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फिक्स नहीं हुआ है. लेकिन ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर के सबसे बड़ी मूवी होगी, क्योंकि पहली बार कार्तिक आर्यन को इन दो दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर मिला है. मालूम हो कि मौजूदा समय में कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं.
No comments:
Post a Comment