कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों ने लंबे अफेयर के बाद शादी रचाई थी. इस खूबसूरत शादी की तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.
कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट, फोर्ट बरवारा में शादी की थी.
कैटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार, कुछ खास दोस्त और बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने शिरकत की थी.
विक्की कौशल जहां इस शादी में एक हैंडसम दुल्हे के लुक में नजर आए तो वहीं कैटरीना कैफ भी बला की खूबसूरत लगी थीं.
कैटरीना और विक्की के वेडिंग आउटफिट मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए थे.
कैटरीना और विक्की की ये फोटो उनके शादी के एक महीने बाद की है. कैटरीना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर अपने पति को शादी के पहले महीने की शुभकामनाएं दी थीं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के फौरन बाद ही अपने काम में व्यस्त हो गए थे. हनीमून के लिए इसके बाद उन्होंने अपने लिए समय निकाला. ये तस्वीर दोनों की उसी दौरान की है.
विक्की और कैटरीना के शादी की तमाम फोटो सामने आई थीं जिसमें इन दोनों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था.
दुल्हन के लाल जोड़े में कैटरीना कैफ किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. पूरे विधि-विधान से भारतीय संस्कृति के अनुसार दोनों ने शादी रचाई थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी के दौरान की ये फोटो भी काफी पसंद की गई थी. इसमें विक्की अपनी पत्नी के माथे को चूमते नजर आए.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में हर रस्म पूरी विधिवत तरीके से हुई थी. ये दोनों के हल्दी सेरेमनी की तस्वीर है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मालदीव में अपना हनीमून मनाया. अपने इस खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थीं.
पूल में चिल करती ये विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ये फोटो इनके हनीमून की ही है. पति को बाहों में थामे कैटरीना इस फोटो में नजर आ रही हैं.
No comments:
Post a Comment