khatron Ke khiladi 12: तो क्या Jannat Zubair भी हो जाएंगी शो से बाहर? इन टॉप 3 में से बनेगा 'खतरों के खिलाड़ी' विनर - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 20 July 2022

khatron Ke khiladi 12: तो क्या Jannat Zubair भी हो जाएंगी शो से बाहर? इन टॉप 3 में से बनेगा 'खतरों के खिलाड़ी' विनर

 

Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 से एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के भी बाहर होने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि इस पर शो मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स चैनल के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का सीजन 12 इस समय दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो में टीवी सेलिब्रिटीज खतरनाक स्टंट करके शो को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित शेट्टी, शो को होस्ट कर रहे हैं. इसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई है. सभी कंटेस्टेंट वापस मुंबई लौट चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल रुबीना दिलैक के बाद एक और कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने की बात सामने आई है. खबर है कि ‘खतरों के खिलाड़ी‘ सीजन 12 को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, लेकिन इसमें जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani) का नाम शामिल नहीं है

शो में टॉप 5 तक पहुंची रुबीना दिलैक का सफर खत्म हो गया है. उनके शुरुआती स्टंट को देखकर उन्हें शो का विजेता माना जा रहा था, लेकिन वह फिनाले में जगह नहीं बना पाईं. रूबीना के शो से बाहर होने पर उनके फैंस को झटका लगा था. अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ से एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के भी बाहर होने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि इस पर शो मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. खतरों के खिलाड़ी फैन पेज पर जन्नत जुबैर के एविक्शन (Jannat Zubair Eviction)  की खबरें वायरल हो रही हैं. 

खतरों के खिलाड़ी 12 में फैंस, सोशल मीडिया पर जन्नत के एलिमिनेशन के बाद टॉप 3 में मिस्टर फैजू (Mr. Faisu), मोहित मलिक (Mohit Malik) और तुषार कालिया (Tushar Kalia) को मान रहे हैं. इन तीनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. अब इनमें से ही कोई एक सीजन 12 की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगा. फैन पेज पर इस बार मोहित और तुषार में से कोई एक विनर माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर शो के विनर को लेकर जबरदस्त अटकलें लग रही हैं. 

 

बरहाल, खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट देखने को मिले हैं. जंगली जानवरों से लेकर सांप-बिच्छू तक, सेलेब्स डटकर अपने डर का सामना किया. शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है. 

शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर, टीवी स्टार्स में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), अनेरी वजानी (Aneri vajani), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sahajpal), सृति झा (Sriti Jha), चेतना पांडे (Chetna pandey) नजर आये हैं. वहीं  राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) और मिस्टर फैजू जैसे सोशल मीडिया स्टार्स भी शामिल हुए. 

No comments:

Post a Comment