जब महमूद के बेटे Lucky Ali की तस्वीर देख फैंस को लगा झटका, कहा था- सर आप इतनी जल्दी बूढ़े... - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 20 July 2022

जब महमूद के बेटे Lucky Ali की तस्वीर देख फैंस को लगा झटका, कहा था- सर आप इतनी जल्दी बूढ़े...

 

Mehmood Son Lucky Ali: महमूद बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार रह चुके हैं, जिनको भुला पाना नामुमकिन है. हाल ही में महमूद के बेटे लकी अली की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Mehmood Son Lucky Ali: आप सबको फिल्म पड़ोसन (Padosan) के गुरु जी यानी महमूद (Mahmood) तो बहुत अच्छी तरह से याद होंगे. महमूद को बॉलीवुड में किंग ऑफ कॉमेडी कहा जाता है. वो न सिर्फ एक अच्छे एक्टर थे, बल्कि बहुत अच्छे फिल्म निर्देशक भी थे. महमूद के बेटे लकी अली मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने अपनी सफलता के लिये कभी भी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया. हाल ही में लकी अली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिन्हें देख फैंस हैरत में पड़ गए थे.

लकी अली का करियर

लकी अली ने अपने पिता की राह से हटते हुए एक्टिंग की जगह अपने करियर के रूप में सिंगिंग और गीत लेखन को चुना. उनके गाए गीत आज भी लोगों की जुबान पर रटे हुए हैं. जैसे एक पल का जीना, क्यों चलती है पवन और न तुम जानों न हम जैसे गीत बहुत फेमस हैं. इसके साथ लकी अली लाइव शोज भी करते हैं. अपने शानदार लाइव शोज से वो फैंस का दिल मोह लेने में बहुत माहिर हैं.

हाल ही में लकी अली की एक तस्वीर सामने आई थी जिसे देख फैंस को झटका लगा. दरअसल तस्वीर में लकी अली काफी बूढ़े लग रहे थे. 10 मई को शेयर की गई तस्वीर पर लोग अलग अलग-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे. एक यूज़र ने लिखा, "सर आप इतनी जल्दी बूढ़े हो गए. जब मैं स्कूल में थी तब मैंने आपकी फिल्म सुर देखी थी उस वक्त आप बहुत खूबसूरत थे."

दरअसल लकी अली (Lucky Ali) बोर्डिंग स्कूल के पढ़े हुए हैं. उसी समय से लकी अली को अकेले रहने की आदत हो गई और इन्हीं सब के चलते उनकी पिता महमूद से दूरी बढ़ गई. उन्होंने अपने सफर को अकेले ही तय करना सही समझा.

No comments:

Post a Comment