Opinion Poll: राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल या फिर ममता बनर्जी? जानिए कौन दे सकता है PM नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर, सामने आया सर्वे - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Saturday, 30 July 2022

Opinion Poll: राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल या फिर ममता बनर्जी? जानिए कौन दे सकता है PM नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर, सामने आया सर्वे

 

Narendra Modi Challenger: 2014 से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं, ये कई चुनावी नतीजों से साबित हो चुका है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई.

Strongest Opponent Of PM Modi: हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव में से बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत दर्ज की. अगले कुछ साल में लोकसभा (Loksabha) का चुनाव भी होने वाला है. बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिया जाता है. तो ऐसे में एक सवाल सभी के मन में आता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को विपक्ष में से कौन टक्कर देगा. इन सवालों के बीच एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) सामने आया है, जिसके नतीजे काफी चौंका देने वाले हैं.

इस ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्ष से कौन टक्कर दे सकता है इस पर राय मांगी गई थी. इस पर लोगों ने अपनी अपनी पसंद बताई थी. इस सर्वे में जो नाम सामने आए वो राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी का है. ये तीनों नेता ऐसे बताए गए जो पीएम मोदी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं किस नेता ने बाजी मारी है.

राहुल गांधी कितने लोगों की पसंद

इंडिया टीवी के ओपनियन पोल के मुताबिक 23 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बड़ी चुनौती हैं. वैसे राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी औऱ जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला करते रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से वो कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं लेकिन फिर भी इस सर्वे के हिसाब से वो पीएम मोदी को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं.

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर इस सर्वे में लोगों की राय मांगी गई तो 19 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनौती माना है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि उन्होंने पंजाब के चुनाव में ऐसा करके भी दिखाया है. भारी जीत हासिल करके पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार भी बनाई है.

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी को सीधे टक्कर देने वाली ममता बनर्जी भी उन नेताओं में शामिल हैं जो नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं. ममता बनर्जी कितनी बड़ी चुनौती बन सकती हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब लोगों से पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी पीएम मोदी के लिए चुनौती बन सकती हैं तो 11 प्रतिशत लोगों ने ममता का साथ दिया.

बाकी नेताओं पर जनता की राय

इस सर्वे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के अलावा किसी अन्य नेता के बारे में पूछा गया तो लोगों ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 8 फीसदी और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी 8 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए चुनौती माना है. हालांकि नीतीश कुमार बिहार में अभी एनडीए (NDA) के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे हैं.

No comments:

Post a Comment