Sridevi Sister Srilatha Yanger: दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलता यंगर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Sridevi Sister Srilatha Photo: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) बेशक इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन अपनी अदाकारी के माध्यम से उनका नाम फिल्मी जगत में सुनहरे पन्नों में लिखा गया है. 4 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी ने काफी संघर्ष किया था और उनके इस मुश्किल समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलकार खड़ी रही उनकी छोटी बहन श्रीलता यंगर. इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रीलता यंगर (Srilatha Yanger) की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके देखकर आपको भी श्रीदेवी की याद आ जाएगी.
श्रीदेवी की कॉपी लगती हैं श्रीलता
दरअसल श्रीदेवी और उनकी छोटी बहन श्रीलता के बीच बेशुमार प्यार था. करियर के शुरुआती दिनों में श्रीदेवी के डांस वीडियो से लेकर हर काम में श्रीलता ने अपनी बड़ी बहन का बखूबी साथ निभाया. इस बीच सोशल मीडिया पर फिलहाल श्रीलता की जो तस्वीर वायरल हो रही है, अगर उस पर गौर करें तो आप देख पाएंगे कि श्रीलता हूबहूब अपनी बहन की कॉपी लगती है. फोटो के जरिए ये साफ हो रहा है कि अगर श्रीलता भी अपनी बहन की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखती तो वह भी एक मशहूर एक्ट्रेस बन जाती. हालांकि श्रीलता इन दिनों लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
बहन की मौत से सदमे में चली गईं थीं श्रीलता
गौरतलब है कि श्रीदेवी (Sridevi) के इस दुनिया से जाने के बाद हिंदी सिनेमा जगत ने एक नायाब हीरा खो दिया था. श्रीदेवी की मौत से फिल्मी जगत में विशेष क्षति हुई. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन अगर श्रीदेवी की मौत से कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ तो वह उनकी छोटी बहन श्रीलता यंगर (Srilatha Yanger) थीं. बताया जाता है कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर श्रीलता सदमे में चले गई और कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली. मालूम हो कि मौजूदा समय में श्रीलता अपने पति संजय रामास्वामी के साथ चेन्नई में रह रही हैं.
No comments:
Post a Comment