Swara Bhasker On Mohammed Zubair: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत मिलने स्वरा भास्कर ने खुशी जताई है.
Swara Bhasker On Zubair Bail: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर चर्चा का विषय बन रहती हैं. कभी अपने बेबाक बयान तो कभी किसी मुद्दे को लेकर स्वरा का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में स्वरा भास्कर का नाम अल्ट न्यूज (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की वजह से छा रहा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट की ओर से जुबैर को अंतरिम जमानत मिल गई है, जिसके बाद स्वरा भास्कर का बयान सामने आया है.
जुबैर की जमानत पर बोलीं स्वरा
गौरतलब है कि बुधवार को शीर्ष अदालत में मोहम्मद जुबैर पर लगे सभी मामलो की सुनवाई की गई. इस सुनवाई के बाद सभी तत्थों को जहन में रखते हुए शीर्ष अदालत ने मोहम्मद जुबैर पर दर्ज 6 मामलों में अंतरिम जमानत दे दी. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा की जुबैर को अंतहीन समय तक हिरासत में रखना उचित नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ''सुप्रीम कोर्ट का बहुत धन्यवाद.'' बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, स्वरा भास्कर ने अल्ट न्यूज के सह-संस्थापक लेकर अपनी राय रखी है, बीतों दिनों में भी स्वरा जुबैर का समर्थन करती नजर आ चुकी हैं.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को मिली जमानत पर खुश हुईं स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'चलिए फिलहाल कुछ तो ऐसा हुआ जिसक वजह से स्वरा भास्कर को खुशी मिली.' तो अन्य यूजर ने जुबैर की जमानत पर लिखा है कि 'आखिरकार एक सच्चे इंसान की सच्चाई जीत हो गई.' इस तरह से कई लोगों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं.
No comments:
Post a Comment