Tanushree Dutta के पोस्‍ट पर मचा बवाल, आखिर क्यों एक्‍ट्रेस को कहना पड़ा- कान खोल कर सुन लो सब, मैं सुसाइड नहीं करने वाली... - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Wednesday, 20 July 2022

Tanushree Dutta के पोस्‍ट पर मचा बवाल, आखिर क्यों एक्‍ट्रेस को कहना पड़ा- कान खोल कर सुन लो सब, मैं सुसाइड नहीं करने वाली...

 

Tanushree Dutta post On Bollywood Mafia: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्‍ता ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट कर बवाल मचा दिया है. इसमें उन्‍होंने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Tanushree Dutta Is Being Harassed And Targeted: नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर सेक्‍सुअल हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लगाकर हर किसी को हैरान करने वालीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्‍ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट कर कहा है कि उन्‍हें बुरी तरह से हैरस और टारगेट किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा है कि वह बॉलीवुड माफिया, पॉलिटिकल सर्किट और एंटी नेशनल एलीमेंट्स की वजह से बहुत मुश्किल में फंसी हुई हैं.

तनुश्री ने अपने पोस्‍ट में विस्‍तार से बताया है कि वह अपनी जिंदगी में किस तरह की मुसीबतों का सामना कर रही हैं. उन्‍होंने कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी है. साथ ही सभी से मदद की गुहार भी लगाई है.  

पानी में दवाइयां, स्‍टेरॉयड्स मिलाती थी मेड

तनुश्री ने अपने पोस्‍ट में लिखा है, ‘’मुझे बुरी तरह से हैरस और टारगेट किया जा रहा है. प्‍लीज, कोई तो कुछ करो! सबसे पहले तो पिछले एक साल में बॉलीवुड में मेरे काम को बर्बाद कर दिया गया. इसके बाद एक मेड को मेरे पानी में दवाइयां और स्‍टेरॉयड्स मिलाने को भेजा गया, जिसकी वजह से मुझे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई गंभीर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा.’’ 

गाड़ी की ब्रेक के साथ हुई छेड़छाड़, मरते-मरते बचीं

तनुश्री ने आगे बताया है, ‘’जब मैं मई में उज्‍जैन बचकर आई तो मेरी गाड़ी की ब्रेक के साथ दो बार छेड़छाड़ किया गया और एक्‍सीडेंट हुआ. मैं मरते-मरते बची और 40 दिनों बाद मुंबई वापस लौटी, ताकि अपनी सामान्‍य जिंदगी जी सकूं और काम कर सकूं. अब मेरी बिल्डिंग में फ्लैट के बाहर अजीबो-गरीब चीजें रखी गई हैं.’’

कहा- निश्चित रूप से नहीं करने वाली हूं सुसाइड

तनुश्री ने यह भी लिखा है, ‘’मैं निश्चित रूप से सुसाइड नहीं करने वाली हूं. ये कान खोलकर सुन लो सब और ना ही मैं यहां से कहीं जाने वाली हूं. मैं यहीं रहूंगी और अपने पब्लिक करियर को पहले से कहीं ज्‍यादा उंचाइयों पर लेकर जाउंगी.’’

मेंटल टॉर्चर-हैरसमेंट के पीछे इनका बताया हाथ

तनुश्री को यकीन है कि इन सबके पीछे ‘मीटू’ के दोषी और उस एनजीओ का हाथ है, जिसे उन्‍होंने एक्‍सपोज किया था. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा है, ‘’बॉलिवुड माफिया, महाराष्ट्र के पुराने पॉलिटिकल सर्किट (जो अब भी अपना दबदबा रखते हैं) और बेईमान एंटी नेशनल क्रिमिनल एलिमेंट्स साथ मिलकर आम तौर पर लोगों को परेशान करने का काम करते हैं. मुझे पक्का यकीन है कि ‘मीटू’ के दोषी और एनजीओ, जिन्हें मैंने एक्सपोज़ किया था, वो ही इन सबके पीछे हैं. वरना कोई क्यों मुझे टारगेट और हैरस करेगा. शर्म करो तुम लोग शर्म।‘’

नाना पाटेकर पर लगाया था ‘मीटू’ का आरोप

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने अपने पोस्‍ट में बहुत कुछ कहा है और अपना दर्द बयां किया है. वह 2018 में नाना पाटेकर ((Nana Patekar) पर ‘मीटू’ जैसा गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में छाई थीं. 2009 में फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना द्वारा सेक्‍सुअल हैरस करने का आरोप लगाया था. इसके बाद इंडस्‍ट्री से कई इस तरह के केस सामने आए थे. 

No comments:

Post a Comment