Tohre Khatir Bhukeni Somar Teaser: आमिर खान के बाद अरविंद अकेला कल्लू संग जमकर थिरकीं अक्षरा सिंह, देखें VIDEO - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 31 July 2022

Tohre Khatir Bhukeni Somar Teaser: आमिर खान के बाद अरविंद अकेला कल्लू संग जमकर थिरकीं अक्षरा सिंह, देखें VIDEO

 अक्षरा सिंह और  अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने की पहली झलक

तोहरे खातीर भूखेनि सोमार | Tohre Khatir Bhukeni Somar | #Arvind Akela Kallu | Akshara Singh | Teaser: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के फेमस एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अक्षरा सिंह (Aksshar Singh) के फैंस उनकी दमदार गायकी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों इन दोनों सिंगर्स के कई गाने यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज हुए हैं, जिन्हें खूब पंसद किया जा रहा है. लेकिन अब ये दोनों स्टार मिलकर अपने नए भोजपुरी सावन सॉन्ग (Bhojpuri Sawan Songs) को लाने वाले हैं. हाल ही में इन दोनों स्टार पर फिल्माया गए सावन स्पेशल गाना ‘तोहरे खातीर भूखेनि सोमार’ (Tohre Khatir Bhukeni Somar) का टीजर जारी हुआ है जिसमें जहां, कल्लू डमरू बजाते दिख रहे हैं तो वहीं अक्षरा सिंह उसकी धुन पर झूमतीं नजर आ रही हैं.

‘तोहरे खातीर भूखेनि सोमार’ (Tohre Khatir Bhukeni Somar) के टीजर में अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जमकर एक दूसरे के साथ थिरक रहे हैं. सॉन्ग के टीजर को देखने के बाद इनके फैंस पूरे गाने को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वीडियो की छोटी सी झलक में अभिनेत्री जहां शॉर्ट ड्रेस पहन अपने ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं तो वहीं कल्लू भगवा लिबास में काल चश्मा पहने देसी अवतार में परफोर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सारेगामा भोजपुरी हम (Saregama Hum Bhojpuri) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2022 को रिलीज किया है.



इस साल के सावन माह में अक्षरा सिंह अपने पहले बोलबम सॉन्ग में परफोर्म करती दिख रही हैं. इस गाने के सिंगर भी अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू है और वे दोनों ही इसके लीड स्टार हैं. म्यूजिक वीडियो के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं और अरविंद झा ने इसे म्यूजिक दिया है. कोरियोग्राफी का क्रेडिट सोनू प्रीतम को जाता है जिनके इशारों पर भोजपुरी स्टार थिरक रहे हैं. इससे पहले कल्लू का भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘नाचो भोला के भक्तों’ (Nacho Bhola Ke Bhakton) और (Bhojpuri gana) ‘ब्रांडेड बूटी’ (Branded Buti) भी Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था. जबकि अक्षरा सिंह अपने आखिरी म्यूजिक वीडियो रॉकेट जवानी में दिखी थीं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इन दिनों वे आमिर खान से बातचीत को लेकर चर्चा में है और उनके साथ दिन ही वीडियोज- तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

No comments:

Post a Comment