TV Actresses First Broken Marriage: कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी पहली शादी असफल साबित हुई थी. आइए आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं.
TV Actresses Divorce: कहते हैं ‘शादी दो आत्माओं का मिलन’ होता है. ऐसे में जीवन भर साथ जीने के लिए एक सही पार्टनर का होना बहुत जरूरी होता है. लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, अगर पार्टनर के बीच सम्मान और प्यार न रहे तो कोई शादी नहीं चल पाती है. ऐसी कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली.
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और उनके दूसरे पति राजीव सेन के बीच रिश्ता ठीक नहीं है. एक्ट्रेस का कहना है कि, उन्होंने कानूनी तौर पर राजीव से तलाक लेने जा रही हैं. हालांकि, इससे पहले भी उनका एक तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस ने 2007 में शादी की थी, जिनसे वह 2016 में अलग हो गई थीं.
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) वर्तमान समय में पति शोएब इब्राहिम के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. हालांकि, उनकी भी पहली शादी टूट चुकी है. दीपिका ने रौनक सैमसन से 2011 में शादी की थी और 2015 में वे अलग हो गए थे.
‘कयामत की रात’ फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को ‘कुलवधु’ सीरियल में अपने को-स्टार शालीन भनोट से प्यार हो गया था. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 2009 में शादी की थी, लेकिन घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दलजीत ने शालीन से 2015 में तलाक ले लिया था. उनका एक बेटा भी है.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को ‘उतरन’ सीरियल के को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हो गया था और कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने बिग बॉस हाउस में 2010 में अली मर्चेंट के साथ शादी की थी. हैरानगी की बात ये थी कि, उनकी शादी एक साल भी नहीं चल पाई थी और कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए थे.
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने 2012 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ शादी की थी. शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
‘कुमकुम’ फेम एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) सचिन श्रॉफ से 2009 में शादी की थी. हालांकि, 8 सालों के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों को एक बेटी भी है, जो जूही के पास रहती है.
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भले ही पति परमीत सेठी और दो बच्चों के साथ अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं, लेकिन कम लोग जानते हैं कि उनकी भी पहली शादी टूट चुकी है. इसकी वजह से उन्हें मर्दों से नफरत होने लगी थीं. हालांकि, परमीत के बाद उन्हें दोबारा प्यार पर भरोसा हो गया था.
No comments:
Post a Comment