बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने उट-पटांग आउट फिट्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी भले आपको किसी शो, फिल्म में नजर आये या न आये लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर तहलका मचा देती है. वह एक तरफ कपड़ों को लेकर ट्रोल होती हैं, वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार उनके फैशन सेंस की तारीफ भी करते हैं. आज हम उर्फी वो 10 तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनसे सोशल मीडिया पर हंगमा मच गया था.
राखी सावंत के बाद उर्फी ने विवादों में रहकर लाइम-लाइट बटोरने का काम संभाल लिया है. उनके ड्रेसिंग खबरों में रहती है, तो कभी-कभी उनकी अजीब हरकतें और बेतुके बयान भी चर्चा में आ जाते हैं. ब्लेड से बनी उनकी ये ड्रेस काफी सुर्खियों में रही.
उर्फी का अजीबो-गरीब स्टाइल उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखता है. उर्फी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
हाल में उर्फी ने पिंक कलर की अजीब ब्रा में ये वीडियो अपलोड किया है. इस देख लोग उन्हें मच्छर छाप कॉइल पहनकर आ गई कहकर ट्रोल कर रहे थे.
इस फोटो में उर्फी अपनी खुद की फोटोज से बनी एक ड्रेस पहने पोज़ देती दिख रही हैं. लोगों ने उन्हें इस तरह की हरकतों के लिए जमकर ट्रोल किया.
उर्फी के इस लुक के क्या ही कहने...उन्होंने मैरून ड्रेस में साइड कट दिये हैं और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं लेकिन फैंस को यह ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
एकदम फ्रंट पर कट लगी उर्फी की ये पिंक ड्रेस किसी को पसंद नहीं आई और उन्हें सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे गए.
इस ड्रेस में उर्फी जावेद जमकर ट्रोल की गई थीं. लोगों ने चूहे से कुतरने वाले कपड़े पहनने वाली बुलाया और ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दी.
उर्फी जावेद का ये लुक भी बेहद अलग था वह खुद को मर्मेड कह रही थीं. प्लास्टिक की इस ड्रेस में कॉन्फिडेंट चलती नजर आ रही हैं.
उर्फी की ये नई ड्रेस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रही इसमें उन्होंने अपर साइड कोई कपड़ा न पहनकर सिर्फ चेन लपेट लीं.
इस ड्रेस में उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रोल की गई थीं. उर्फी की इस ब्रालेस ब्लैक ड्रेस की खूब चर्चा भी रहीं.
No comments:
Post a Comment