Vice President Election 2022 News: टीएमसी से उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेने के ऐलान के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा की जीत की दावेदारी कमजोर पड़ती नजर आ रही है.
Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banjerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) का वोटिंग में भाग नहीं लेने के ऐलान के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मार्गरेट अल्वा ने टीएमसी के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि उनका उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में भाग नहीं लेने का निर्णय निराश करने वाला है.
अल्वा ने ट्वीट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति चुनाव से तृणमूल कांग्रेस का अनुपस्थित रहने का फैसला निराशाजनक है. यह वाद-विवाद, अहंकार और गुस्से का समय नहीं है. यह साहस, नेतृत्व और एकता का समय है. मेरा विश्वास है कि ममता बनर्जी, जो साहस का प्रतीक हैं, विपक्ष के साथ खड़ी होंगी.’’
विपक्ष के फैसले से इसलिए नाराज है ममता
दरअसल, टीएमसी का कहना है कि विपक्ष ने बिना उनकी सलाह के अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. उनकी उम्मीदवारी पर टीएमसी के किसी भी नेता से सलाह नहीं ली गई. बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस बात से नाराज है कि उनसे बातचीत किए बिना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा क्यों की गई? टीएमसी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) से दूरी बनाने का फैसला किया है.
शरद पवार ने किया था ये ऐलान
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया था. बता दें कि मार्गरेट अल्वा गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात की राज्यपाल रह चुकी है. उन्हें प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव प्राप्त है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 19 अगस्त को खत्म हो रहा है. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को वोटिंग होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
No comments:
Post a Comment