Athiya Shetty ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की ऐसी फोटो, ब्‍वॉयफ्रेंड KL Rahul बुला बैठे उन्‍हें 'चोर' - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Tuesday, 2 August 2022

Athiya Shetty ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की ऐसी फोटो, ब्‍वॉयफ्रेंड KL Rahul बुला बैठे उन्‍हें 'चोर'

 

Athiya Shetty Post Photo In Hat: आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बहुत ही प्‍यारी फोटो पोस्‍ट की है. फैंस उस पर प्यार बरसा रहे हैं. मगर केएल राहुल ने उन पर चोरी का इल्‍जाम लगाया है!

KL Rahul Calls Athiya Shetty Cutest Hat Chor: अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं, अब यह बताने वाली बात नहीं रही. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कब का ऑफिशियल कर दिया है. मगर शादी को लेकर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार है. जिससे भी इस बारे में पूछो, वो गोल-मोल जवाब देता है. 

इस बीच, आपको बता दें कि आथिया और राहुल का रोमांस सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिलता है. दोनों एक दूसरे की पोस्‍ट पर लाइक-कमेंट कर अपना प्‍यार जाहिर कर ही देते हैं. वैसे भी प्‍यार छिपाने वाली चीज तो है नहीं जो छिप जाएगी. सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों का प्‍यार छलक कर सामने आया है. अब वो भला कैसे, चलिए बताते हैं. 

दरअसल, आथिया ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक बहुत ही क्‍यूट फोटो पोस्‍ट की है. इसमें वह एक कूल राउंड हैट पहने नजर आ रही हैं, जिससे उनकी आंखें ढकी हैं और वह टंग आउट करती दिख रही हैं. कुल मिलाकर आथिया बहुत ही प्‍यारी लग रही हैं. यकीन नहीं हो रहा तो आप खुद ही उनका पोस्‍ट देख लीजिए यहां. 

अब आथिया की इतनी प्‍यारी फोटो पर राहुल खुद को कमेंट करने से भला कैसे रोक सकते थे. उन्‍होंने कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करते हुए लिखा, ''क्‍यूटेस्‍ट हैट चोर.'' अब इस कमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आथिया जो हैट पहन रखी है, वो राहुल का था. उनके कमेंट से तो यही लग रहा है. खैर, आथिया की इस फोटो पर उनके फैंस और फ्रेंड्स भी खूब प्‍यार बरसा रहे हैं. 

आपको बता दें कि काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आथिया (Athiya Shetty) और राहुल (KL Rahul) ने अपने रिलेशनशिप को उस वक्‍त ऑफिशियल किया था, जब दोनों अहान शेट्टी की डेब्‍यू फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग पर साथ दिखे थे. राहुल शेट्टी परिवार के साथ काफी घुले-मिले नजर आए और उनके साथ कई पोज भी दिए. सुनील शेट्टी भी कई मौकों पर राहुल के प्रति अपने प्‍यार को जता चुके हैं. अब दोनों की शादी की जोर-शोर से चर्चा है. हम तो बस इंतजार ही कर सकते हैं. 


No comments:

Post a Comment