Har Ghar Tiranga Abhiyan: भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत हो गई है.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/89613a6bb1376457fcf495e9556bee9d3966e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है. देशवासी आजादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. इसी की एक झलक गुजरात के अहमदाबाद शहर में भी देखने को मिली, जहां एक बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने अपने घरों पर तिरंग फहराया और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बड़ी शान से से उसे फहराते हुए नजर आए.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/38a30ce2d55f4287ee618ba912f7c0afec2fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आज़ादी के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान 'हर घर तिरंगा' और 'तिरंगा मेरा अभिमान' भी महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस अवसर पर बीकानेर में भी 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/5464f1fea595fff5314aa904ad76fc83bcbc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर जहां पूरा देश एकजुट होकर इस जश्न को मना रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्यांग बच्चों ने भी हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए. इन बच्चों में आजादी के जश्न को लेकर दूसरे सामान्य नागरिकों से कम उत्साह नहीं है.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/dbb5829f038b366909e5d594cdc82016985cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आज से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराए जाने की योजना है. इसी अभियान के तहत दिल्ली में स्थित हुंमायूं का मकबरा भी तिरंगा में डूबा नजर आया. यह एतिहासिक इमारत तिरंगा के रंग में डूब कर अपनी अलग ही छटा बिखेर रही है.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/4136c1b28566494d18c4a1bb54da26109614c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज का हर वर्ग में इसमें भाग ले रहा है. वहीं आजादी के जश्न में आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है. प्रयागराज में भी मिशनरी स्कूलों के छात्रों ने अपने टीचर्स के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा के दौरान छात्रों और शिक्षकों में भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/0cb771c6247b9cd11029623783fbea9538ef4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं रहना चाहते. सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने भी इस अवसर पर साइकिल रैली निकाली. सेना के जवानों ने साइकिल रैली के दौरान तिरंगा लिए कई किलोमीटर की यात्रा तय कर शांति का संदेश दिया. इस दौरान सेना के जवान जहां से भी गुजरे लोगों ने उन्हें सेल्यूट किया और जय जवान के नारे भी लगाए.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/2fc761a7195a9b60d297aca629ba87d71fb60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सूदूर अरूणाचल प्रदेश में आईटीबीटी के जवानों ने भी इसमें भाग लिया. जवानों ने अरूणाचल में शक्ति स्थल पर तिरंगा फहराया और अपने शहीद साथियों को याद किया. जवानों ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
![Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, गांव से लेकर शहरों तक लहराया तिरंगा- तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/56497d0703dd8a985dd4ee087be1858197c6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने दिल्ली स्थित घर पर तिरंगा फहराया. अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा हमारी शान है और यह सभी भारतीय को एकजुट करने के लिए प्रेरित करता है. इसके अलावा अमित शाह ने सभी देशवासियों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की.
No comments:
Post a Comment