Bhojpuri Song: लुंगी और बनियान में 'मकई के बाल' बेचते दिखे खेसारी लाल यादव, मचाया धमाल, देखिए VIDEO - Everything Radhe Radhe

Subscribe Us

Sunday, 7 August 2022

Bhojpuri Song: लुंगी और बनियान में 'मकई के बाल' बेचते दिखे खेसारी लाल यादव, मचाया धमाल, देखिए VIDEO

 Bhojpuri Song: लुंगी और बनियान में 'मकई के बाल' बेचते दिखे खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना गाता है तो धमाल ही मचा जाता है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में अब एक्टर का नया भोजपुरी गाना ‘मकई के बाल ले लs’ (Bhojpuri Song Makai Ke Bal Le La) रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो में वो लुंगी और बनियान में शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं और मकई की बाल बेच रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है…

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘मकई के बाल ले लs’ (Makai Ke Bal Le La) के वीडियो को Shivaay Films Official के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो लुंगी और बनियान में मकई का बाल बेच रहे हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस के प्यार में हैं. वो उसकी खूबसूरती पर फिदा हैं और जमकर ठुमक रहे हैं. वीडियो में एक्टर का देसी स्टाइल काफी जंच रहा है. वहीं, एक्ट्रेस अपने वेस्टर्न स्टाइल में नजर आ रही हैं. इसे डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जहां गाने के बोल काफी मजेदार हैं और मस्ती भरे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर इसे इसी तरह से व्यूज मिलते रहे तो ये जल्द ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर जाएगा.

गाना ‘मकई के बाल ले लs’ के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj) ने गाया है. दोनों की ही आवाज में ये सॉन्ग काफी बेहतरीन है. इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. डायरेक्टर पवन पाल हैं. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जी सी पांडे हैं. प्रोड्यूसर माधवी गुप्ता है.


No comments:

Post a Comment