Bihar Political Crisis: बिहार में लंबे समय से चल रहे सियासी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में BJP और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है.
बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूट गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया. इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी. कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
बिहार में लंबे समय से चल रहे सियासी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में BJP और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है. मिली जानकारी के यह अनुसार यह फैसला सीएम नीतीश कुमार के आवास पर फैसला लिया गया है.
इधर, राबड़ी आवास पर भी बैठक चल रही थी, जिसमें आगे के कदमों पर विचार किया जा रहा था. बैठक में तेजस्वी बाहर आए लेकिन फिर दो दोबारा आवास के अंदर चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से समय मांगा है. राज्यपाल फागू सिंह चौहान से करीब 4 बजे मिलने का समय तय हो सकता है. वे दोपहर करीब 2 बजे राजभवन जा सकते हैं. सिर्फ तीस मिनट दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है.
वहीं बिहार सरकार में उद्योग मंत्री का पद संभाल रहे शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मुझे अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है, न ही किसी ने फोन किया. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा. उन्होंने कहा, मंत्रियों के तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की पूर्ववर्ती सरकार पर भी टिप्पणी की.
इससे पहले, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बिहार के बनते नए सियासी समीकरण पर ट्वीट करते हुए लिखा- राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी. इस ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'. इस गाने को गायक खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के म्यूजिक और बोल इतने शानदार हैं कि कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए. खासकर वो जो लालू प्रसाद यादव या आरजेडी का समर्थक हो
बिहार के सियासी गलियारे में जिस चीज को लेकर चर्चा हो रही थी वह बात अब खुलकर सामने आ गई है. यह साफ हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गया है. सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे. अब बिहार में जल्द ही नई सरकार देखने को मिल सकती है.
No comments:
Post a Comment