Celebs Change Their Name Spelling: कई सितारें हैं, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपने नाम की स्पेलिंग्स चेंज कर ली. इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं. देखें लिस्ट.
सुनील शेट्टी 90 के दशक के सबसे फेमस स्टार्स में से एक रह चुके हैं. अभिनेता ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदली है. एक्टर पहले Sunil लिखते थे, लेकिन अब उन्होंने E बढ़ाकर इसे Suniel कर लिया है.
रानी मुखर्जी भी उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग के साथ बदलाव किया. वह पहले अपना सरनेम Mukherji लगाती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने H हटाकर Mukerji कर लिया था.
अजय देवगन बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले वह अपने सरनेम में Devgan लगाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने G के बाद A हटाकर Devgn कर लिया था. हालांकि, उनका पूरा परिवार Devgan ही इस्तेमाल करता है.
राजकुमार राव का पहले नाम Rajkumar Rao था, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम में एक M और जोड़ लिया है. अब वह Rajkummar लिखते हैं.
आयुष्मान खुराना ने भी अपने नाम में बदलाव किया है. वह पहले Ayushman Khurana लिखते थे, लेकिन उन्होंने अब नाम और सरनेम में दो अक्षर बढ़ाए हैं. नाम में उन्होंने एक N जोड़ा है और सरनेम में एक R. अब वह अपना नाम Ayushmann Khurrana लिखते हैं.
करिश्मा कपूर ने भी अपने नाम से एक अक्षर गायब किया है. पहले वह Karishma लिखती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने S के बाद H को हटा दिया और अब वह Karisma नाम का इस्तेमाल करती हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नाम की स्पेलिंग बदली है. पहले व Urfi लिखती थीं, लेकिन अब वह Uorfi लिखती हैं.
रितेश देशमुख इंडस्ट्री में आने से पहले Ritesh Deshmukh थे, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने नाम में I जोड़ लिया था और Riteish लिखने लगे.
No comments:
Post a Comment