बिहार की राजनीति में घटनाक्रम काफी तेजी से बदले, सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को समाप्त कर दिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का ऐलान कर दिया.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (BJP-JDU Alliance) में अनबन की खबरों के बीच बिहार (Bihar) के सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने आज शाम राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा दिया. इसके बाद नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पहुंचे.
यहां पर उन्होंने तेजस्वी यादव से बात की. फिर दोनों नेता पैदल ही एक अणे मार्ग के लिए रवाना हो गये. वहां पर महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना और उनकी सरकार को अपना समर्थन दिया.
इस दौरान तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस पार्टी ने भी बिहार में महागठबंधन को अपना समर्थन दिया है. मंगलवार को बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने में मदद के लिए वह गैर- बीजेपी सरकार का समर्थन करेगी.
राज्य में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हमारी लड़ाई वैचारिक है और हम सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं। कांग्रेस किसी भी गैर-बीजेपी सरकार का सहयोग करेगी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाने में मदद करेगी.
कांग्रेस ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं इसलिए हम उनका सहयोग करेंगे. मंगलवार को ही जब सीएम नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे तब ठीक उसी समय तेजस्वी यादव ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड पर बैठक बुलाई जिसमें वाम दल और कांग्रेस हिस्सा ले रहे थे.
मंगलवार को ही जब सीएम नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे तब ठीक उसी समय तेजस्वी यादव ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड पर बैठक बुलाई जिसमें वाम दल और कांग्रेस हिस्सा ले रहे थे.
बिहार की राजनीति में तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच बीजेपी ने बिहार में सक्रिय अपने सबसे भरोसेमंद नेताओं को दिल्ली से पटना रवाना कर दिया है.
बीजेपी (BJP) नेता राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) की अगुवाई में दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi), पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), मंत्री अश्वनी चौबे (Ashwini Choubey) और नीतीश सरकार में मंत्री रहे शहनवाज हुसैन पटना के लिए निकल चुके हैं.
No comments:
Post a Comment