Case Toh Banta Hai: Amazon MiniTV के नए शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) में अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोर्ट में सवालों के घेरे में घिरे नजर आने वाले हैं. शो में उनसे कई चीजों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसमें उनकी फिल्म के सेट से घर का सामान ले जाने का ‘आरोप’ भी शामिल है. अभिनेता पर आरोप है कि वह कई बार सेट से चीजें चोरी करके ले जाते हैं. शो का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें शो के होस्ट रितेश देशमुख अभिषेक बच्चन से ‘सेट से सामान घर ले जाने’ को लेकर सवाल करते हैं.
रितेश देशमुख कहते हैं- ‘ये सेट से काफी सारे प्रोप्स चुरा लेते हैं.’ रितेश आगे कहते हैं- ‘गुरु के सेट से उन्होंने…’ तभी ट्रेलर अभिषेक बच्चन पर कट होते हुए आ जाता है. अभिषेक यहां अपनी और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की लव स्टोरी पर मजाक करते हुए कहते हैं- ‘हीरोइन को ही चुरा लिया.’
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से अलग एपिसोड के ट्रेलर में विक्की कौशल, शाहिद कपूर, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, पंकज त्रिपाठी और अनन्या पांडे की भी झलक देखी जा सकती है. ट्रेलर के एक पोर्शन में एक कॉमेडियन को दबंग के आईकॉनिक सीन ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब’ को रिक्रिएट करते भी देखा जा सकता है. जिस पर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
No comments:
Post a Comment